लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई अलीगंज में मंगलवार 21 नवंबर को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में देश की 15 बड़ी कंपनियां करीब 2300 पदों पर छात्रों को नौकरियों का ऑफर देंगी. यह जानकारी आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य रामकुमार यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि 'इस प्रतिष्ठित जॉब फेयर में देश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के अलावा इंश्योरेंस इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के छात्रों को नौकरी पाने का बेहतर मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह सारी कंपनियां उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद देश के विभिन्न शहरों के लिए के लिए अभ्यर्थियों का चयन करने आ रही हैं.'
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े छात्रों के लिए सुनहरा मौका : प्रधानाचार्य रामकुमार यादव ने बताया कि 'इस जॉब फेयर में देश के कई बड़ी ऑटो कंपनियां अभ्यर्थियों के चयन करने के लिए आ रही हैं. ऐसे में पॉलीटेक्निक व आईटीआई से मैकेनिकल, फिटर व इलेक्ट्रिकल कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व डिप्लोमा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 10वीं व 12वीं तथा किसी भी ट्रेड से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने अपडेटेड सीवी व दो पासपोर्ट साइज फोटो वह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि पर आईटीआई अलीगंज में सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करना होगा.'
अभ्यर्थियों के लिए है नौकरी पाने का मौका : आईटीआई अलीगंज के ट्रेनिंग काउंसिल एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि 'इस रोजगार मेले में 18 से 50 वर्ष तक के अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. रोजगार मेले में आने वाली कंपनियां अभ्यर्थियों को न्यूनतम 10 हजार से लेकर 23837 रुपए प्रति माह के वेतन ऑफर करेंगी. इस रोजगार मेले में कोई भी महिला या पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हीरो साइकिल लिमिटेड लुधियाना और पंजाब के लिए 500 पदों पर, रेडियंट पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड 200 पदों की, पेटीएम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 250 पदों पर, इसके अलावा टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विक्टोरिया टूल प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड जैसी कंपनियां 100 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों को नौकरियों का ऑफर देगी.'