लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गुरुवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सेकेण्ड इंट्री की तरफ आवास के निर्माण के लिए आधार शिला रखी.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने रेल कर्मियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए जमीन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है. इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
लखनऊ जंक्शन स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर गुरुवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, पेय जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, एटीवीएम, कानकोर्स एरिया, शौचालय, प्रतीक्षालय, वातानुकूलित लाउन्ज, बुकिंग कार्यालय आदि स्थानों की व्यवस्था देखी.
लखनऊ जंक्शन पर चल रहे 'मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण' कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ता सत्र के दौरान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने उपस्थित फ्रंटलाइन कर्मचारियों को रेल उपभोक्ताओं के साथ समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इसे पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे को लेकर दूसरा बड़ा खुलासा, मस्जिद में मिले कमल, त्रिशूल, डमरू के चिह्न!