लखनऊ: पूरे प्रदेश में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस दौरान लखनऊ में जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर में केंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मार्च में बाबा साहब के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए दीपक बौद्ध ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी हिंदुस्तान याद रखता है, सभी ने बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित
वहीं, सहारनपुर में माल एवेन्यू स्थित अपना दल (एस) के कार्यालय पर योगी सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया.कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए काम किया. उन्होंने हमारे देश को ऐसा संविधान दिया जो हमारे अधिकार सुरक्षित रखता है. इस अवसर पर अपना दल के सभी पदाधिकारियों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए.