झांसी: यूपी के झांसी जिले में शराब पार्टी के बाद दोस्तों में 100 रुपए में तालाब पार करने की शर्त लगी, शर्त जीतने के लिए नशे में धुत युवक ने तालाब में लगा दी छलांग, लेकिन युवक बीच तालाब में जाकर थक गया और धीरे धीरे डूबने लगा. ये देखकर मौके पर मौजूद उसके दोस्त बजाय उसको बचाने के वहां से भाग लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र पुनावली कलां गांव में शराब के नशे में चार दोस्तों के बीच लगी शर्त में 100 रुपए की लालच युवक की मौत का कारण बन गई. झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतक के बड़े भाई भगीरथ राजपूत ने बताया कि उसका भाई शराब का आदि था और शुक्रवार वह अपने चार दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के लिए घर से निकल गया था. जहां वह पास में बने तालाब में सभी ने मिलकर जमकर शराब पी और शराब के नशे दोस्तों के बीच नदी पार करने पर 100 रुपए देने देने की शर्त लगी.
सौ रूपये की शर्त को जीतने के लिए मृतक उत्तम राजी हो गया और कपड़े पहने हुए ही तालाब में कूद पड़ा, लेकिन आधे तालाब को पार करने के बाद वह थक गया और पानी में डूबने लगा. उत्तम को डूबते देख उसके दोस्त घबराकर कर वहां भाग खड़े हुए और प्रधान को सूचना दी. जब तक प्रधान घटना स्थल पहुंचा तब तक तालाब के पास खड़े अन्य ग्रामीण उसकी बचाने के लिए नाव लेकर पहुंचे लेकिन उसकी सांसे टूट चुकी थी.
रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि, परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शराब का आदि था. उसके चार बच्चे थे. लेकिन पत्नी अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान होकर बेटा राहुल और बेटी कल्ली के साथ उससे अलग मायके में रह रही थी. वहीं एक बेटी ने पिछले साल पारिवारिक कलह के चलते मायके में आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसमें उसकी पानी में डूबने से मौत होना बताया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम किया जाए मामला दर्ज किया जाएगा.
वहीं थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह सिंह ने लोगों से अपील की है कि शराब के नशे ऐसी कोई भी शर्त लगाकर अपनी जान जोखिम में न डालें.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप