ETV Bharat / state

महाकुंभ में बजट 2025 पर चर्चा, जानिए संतों ने क्या कहा? - BUDGET 2025

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी ने बजट की सराहना की

महंत रवींद्र पुरी और बालका नंद गिरी महाराज.
महंत रवींद्र पुरी और बालका नंद गिरी महाराज. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 10:17 PM IST

प्रयागराज:केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट के पेश होने के बाद महाकुंभ में मौजूद साधु-संतों ने संतुष्टि जताते हुए जनहितकारी बताया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी ने बजट की सराहना की है.

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मठ मंदिरों के पुनर्निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया है. सरकार ने आम जनता का ध्यान रखते हुए सभी के हित को देखते हुए बजट पेश किया है. केंद्र सरकार द्वारा आम बजट में इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाए जाने का भी संतों ने स्वागत किया है. रवींद्र पुरी ने कहा कि मोदी सरकार के आम बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया गया है. देश के कई हिस्सों के साथ ही प्रयागराज में भी मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां पर पंचकोसी परिक्रमा भी बेहतर तरीके से होने लगी है. मोदी-योगी सरकार ने पहले ही उज्जैन और काशी में कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है. साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से उस जिले के आम जन का भी फायदा हो रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी महाराज ने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने किसानों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा है. कैंसर की दवाओं के दाम में कमी किये जाने को देश की गरीब जनता के लिए वरदान के बराबर है. कैंसर जैसे घातक दवाओं की दाम में कमी होने से मरीजों के परिजनों को भी राहत मिलेगी. बजट किसान, नौजवान समेत आम जनता के लिए फायदेमंद है.

इसे भी पढ़ें-BUDGET 2025; उत्तर प्रदेश के लिए कितना खास है आम बजट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट से जानें

प्रयागराज:केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट के पेश होने के बाद महाकुंभ में मौजूद साधु-संतों ने संतुष्टि जताते हुए जनहितकारी बताया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी ने बजट की सराहना की है.

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मठ मंदिरों के पुनर्निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया है. सरकार ने आम जनता का ध्यान रखते हुए सभी के हित को देखते हुए बजट पेश किया है. केंद्र सरकार द्वारा आम बजट में इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाए जाने का भी संतों ने स्वागत किया है. रवींद्र पुरी ने कहा कि मोदी सरकार के आम बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास किया गया है. देश के कई हिस्सों के साथ ही प्रयागराज में भी मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां पर पंचकोसी परिक्रमा भी बेहतर तरीके से होने लगी है. मोदी-योगी सरकार ने पहले ही उज्जैन और काशी में कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है. साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से उस जिले के आम जन का भी फायदा हो रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालका नंद गिरी महाराज ने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने किसानों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा है. कैंसर की दवाओं के दाम में कमी किये जाने को देश की गरीब जनता के लिए वरदान के बराबर है. कैंसर जैसे घातक दवाओं की दाम में कमी होने से मरीजों के परिजनों को भी राहत मिलेगी. बजट किसान, नौजवान समेत आम जनता के लिए फायदेमंद है.

इसे भी पढ़ें-BUDGET 2025; उत्तर प्रदेश के लिए कितना खास है आम बजट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट से जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.