बरेली: शनिवार रात करीब 9 बजे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्छा खुर्द के पास एक बड़ा हादसा टल गया. एचपी गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
कैसे हुआ हादसा: मीरगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि टैंकर चालक विपिन कुमार, निवासी मथुरा, रामपुर से बरेली के परसा खेड़ा गैस लेकर जा रहा था. लभारी चौकी के पास अचानक नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद गैस रिसाव होने से आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अंजनी कुमार तिवारी पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. टैंकर के पास गैस रिसाव के कारण लोग वहां जाने से डर रहे हैं. ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
यातायात प्रभावित, प्रयास जारी: टैंकर पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग से वाहनों का आवागमन रोक दिया. क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करने की कोशिश की जा रही है. स्थिति सामान्य होते ही टैंकर को डिपो ले जाकर गैस खाली कराई जाएगी. फायर सर्विस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- विदेशी मेहमानों ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, कहा-ये दृश्य आंखों और आत्मा के लिए सुखद