लखनऊ: बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में उपभोक्ताओं की शिकायतों का अंबार लग रहा है. हर जिले में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता शिविर में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ भी शिकायतों के मामले में पीछे नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने इसकी कमान संभाली है. रविवार को उन्होंने चिनहट उपकेंद्र का निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया.
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी जिलों में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. प्रबंध निदेशक ने बताया कि मध्यांचल के विभिन्न जिलों में लगे शिविरों में कुल 6042 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 5423 शिकायतों का तत्काल शिविर में ही निपटारा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक शिविर में आने वाली 90 फीसदी शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. देवीपाटन क्षेत्र में सर्वाधिक 94 फीसदी शिकायतों का शिविर में निपटारा किया गया.
लेसा की 600 से ज्यादा शिकायतें
लेसा के सिस गोमती में लगे शिविर में रविवार को 425 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 378 शिकायतों का शिविर में ही निपटारा किया गया. वहीं लेसा ट्रांस गोमती क्षेत्र में लगे शिविरों में लगभग 179 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 165 शिकायतों का समाधान किया गया.एमडी ने बताया कि शेष शिकायतों का अगले दो दिनों में निपटारा कर दिया जाएगा.