लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस के अंतर्गत आने वाला विद्युत विभाग के अधिकारी इस समय सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. आपको बताते चलें कि वहां के जेई पंकज कुमार की मानें तो उनका साफ तौर पर कहना है कि लगभग महीने के हिसाब से देखा जाए तो इस बिलिंग सेंटर पर 45 से 50 लाख रुपये के बिल जमा किए जा रहे हैं. हालांकि यहां बिलिंग सेंटर पहले नहीं हुआ करता था. दूसरे स्थान पर था, क्योंकि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र काफी बड़ा है.
इसकी वजह से यहां पर भी सेंटर जारी कराया गया. वहां की औसतन लगभग 10 गुना पैसा जमा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि महीने में लगभग 745 ऑनलाइन कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिन लोगों का बिल नहीं जमा था. वहीं दूसरी तरफ जिन बकायेदारों का 1 लाख रुपये से ऊपर का भुगतान होना शेष है, उन सभी लोगों का कनेक्शन काट दिया गया है.
उन सभी को भी नोटिस जारी की गई है कि जल्द से जल्द आप लोग बिलिंग सेंटर पर आकर या घर से विद्युत का पैसा जमा करें, अन्यथा आप लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. यदि समय पर यह लोग बिल नहीं जमा करते हैं तो इन लोगों के खिलाफ विभाग की तरफ से सख्त कार्यवाही की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ कई क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद जो बिना बिजली कनेक्शन से कटिया चलाकर काम कर रहे थे या जो लोग बिजली चोरी कर रहे थे, ऐसे 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ऐसा अभियान अपने पूरे परिक्षेत्र में लगातार चलता रहता है जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाती है और क्षेत्र में सभी को यह सूचित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति यदि विद्युत की चोरी करते पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग की तरफ से कार्यवाही की जाएगी. किसी भी हालत में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.