लखनऊ : बिजलीकर्मियों ने वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार से आंदोलन का बिगुल बजा दिया. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मियों ने गुरुवार को पाॅवर काॅरपोरेशन हेड क्वार्टर (Power Corporation Head Quarters) पर सामूहिक सत्याग्रह (mass satyagraha) कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बिजली अभियंता, जूनियर इंजीनियर और बिजली कर्मचारी (Electrical Engineer, Junior Engineer & Electrical Staff) शामिल हुए.
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति (Electricity Employees Joint Struggle Committee) के पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 21 नवंबर को लखनऊ सहित सभी जनपदों और परियोजनाओं पर दोपहर तीन से पांच बजे तक विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी. 22 नवंबर से नियमानुसार कार्य आंदोलन शुरू होगा. 23 नवंबर को शाम पांच बजे सभी जनपद परियोजना मुख्यालयों पर मशाल जुलूस कार्यक्रम होगा.
29 नवंबर को सुबह आठ बजे से सभी ऊर्जा निगमों (energy corporations) के सभी कर्मचारी और अभियंता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार (indefinite work boycott) करेंगे. पाॅवर काॅरपोरेशन मुख्यालय पर हुए सत्याग्रह में राजीव सिंह, प्रभात सिंह, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जीवी पटेल, जयप्रकाश, गिरीश पांडेय, सदरूद्दीन राणा, प्रदीप वर्मा, पीके दीक्षित, शशांक श्रीवास्तव, चंद्र भूषण उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी इंजीनियर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : पूर्व एसपी पाटीदार को पुलिस कस्टडी में न देने का आदेश गलत, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा