लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों पर चुनाव 12 जून को कराया जाएगा. चुनाव के लिए प्रदेश भर में 2,37,492 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद भी जिन गांवो में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया है, उन गांवो में पुनः चुनाव करवाया जाएगा. इन गांवों में दोबारा चुनाव कराकर समितियों को गठित किया जाएगा. जिससे गांवो के विकास के उद्देश्यों को आगे बढ़ाया जा सके.
161 आवेदन जांच के बाद मिले सही
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद तहसील में 150 पंचायत सदस्यों के पद रिक्त थे, जिनके सापेक्ष 166 लोगों ने नामांकन किया. इसमें 161 आवेदन जांच के उपरांत सही पाए गए और 5 नामांकन पत्र अवैध मिले. इसके अलावा 3 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया.
निर्वाचन अधिकारी डीएन पांडेय ने दी जानकारी
इस बारे में फोन पर निर्वाचन अधिकारी डीएन पांडेय ने बताया कि सोमवार तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जानी थी. नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत अब 12 जून को 10 वार्डो में 22 लोग अपनी किस्मत आजमाएंगे.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः 26 प्रधान सहित 39 बीडीसी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 12 को होगा मतदान