लखनऊ: देशभर में ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहार भी माना जाता है. देश भर में यह त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लखनऊ में भी कई छोटी बड़ी शिया सुन्नी मस्जिदों के साथ बड़ी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा करके ईदुल अजहा की एक दूसरे को मुबारकबाद दी.
शांतिपूर्वक ईद उल अजहा की नमाज संपन्न-
- लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई.
- इमामत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली सहित कई खास लोग मौजूद रहे.
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा नमाजियों को मुबारकबाद पेश करने पहुंचे.
- बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में सुबह 11:00 बजे ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई.
- नमाज को इमामे जुमा मौलाना कल्बे जावाद ने अदा कराया.
- शहर की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद की सुबह 9:00 बजे नमाज अदा की गई.
पढें- सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद
ईदुल अजहा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन की ओर से साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई रास्तों का डायवर्जन भी किया गया था. वहीं इस खास मौके पर नामाज सम्पन्न होने तक डीएम और एसएसपी ने पुराने लखनऊ में अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा किया.