ETV Bharat / state

शिक्षा माफियाओं ने काॅलेज में खाेल दिया दूसरा काॅलेज, हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जा - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

राजधानी के लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर शिक्षा माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. यहां तक कि सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज के भवन में ही दूसरा कॉलेज मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल भी खोल दिया है.

लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:14 AM IST

Updated : May 23, 2022, 7:46 AM IST

लखनऊ : राजधानी के लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर शिक्षा माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. यहां तक कि सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज के भवन में ही दूसरा कॉलेज मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल भी खोल दिया है. माफियाओं पर कार्रवाई कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कमर कस ली है और कालेज मुक्त कराओ अभियान शुरू कर दिया है.


संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. लेकिन, राजधानी लखनऊ के माफियाओं के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज होने और मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री सहित शिक्षा एवं ग्रह विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है. जिससें माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज में माफियागीरी और गुण्डागर्दी के द्वारा कब्जा जमाए हैं. यहां तक कि सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज के भवन में मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल खोल दिया गया है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अगर जिला संगठन की मागों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो संघर्ष के चलता रहेगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी.



डीआईओएस ने नहीं दी है मान्यता
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि लखनऊ क्रिश्यिचन इण्टर कॉलेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज में गुंडागर्दी और फर्जीवाड़े की मदद से प्रबंध समिति पर कब्जा किया गया है. इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दंडित कराए जाने की मांग को लेकर जिला संगठन संघर्ष करेगा. निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला संगठन की बैठक आहूत कर चरणबद्व सघर्ष की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी. इसके पूर्व जिला संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, एवं अन्य उच्चधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दंडित किए जाने की मांग करेगा.

काॅलेज की संपत्ति पर शिक्षा माफिया की नजर
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला सरक्षक डॉ. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने बताया कि क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज की अरबों रूपये की संपत्ति पर शिक्षा माफियाओं की नजरें लगी हुई है. कुछ वर्षों पहले भी फर्जी प्रबंध समिति गठित कर विद्यालय में फर्जी नियुक्तियां एंव कब्जे का प्रयास किया गया था. जो न्यायालय एवं शासन के हस्तक्षेप से सफल नहीं हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर शिक्षा माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. यहां तक कि सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज के भवन में ही दूसरा कॉलेज मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल भी खोल दिया है. माफियाओं पर कार्रवाई कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कमर कस ली है और कालेज मुक्त कराओ अभियान शुरू कर दिया है.


संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के माफियाओं पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. लेकिन, राजधानी लखनऊ के माफियाओं के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज होने और मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री सहित शिक्षा एवं ग्रह विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है. जिससें माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कालेज में माफियागीरी और गुण्डागर्दी के द्वारा कब्जा जमाए हैं. यहां तक कि सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज के भवन में मैथाडिस्ट चर्च हाईस्कूल खोल दिया गया है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अगर जिला संगठन की मागों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही नहीं होती है तो संघर्ष के चलता रहेगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी.



डीआईओएस ने नहीं दी है मान्यता
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि लखनऊ क्रिश्यिचन इण्टर कॉलेज एवं सेन्टीनियल इण्टर कॉलेज में गुंडागर्दी और फर्जीवाड़े की मदद से प्रबंध समिति पर कब्जा किया गया है. इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दंडित कराए जाने की मांग को लेकर जिला संगठन संघर्ष करेगा. निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला संगठन की बैठक आहूत कर चरणबद्व सघर्ष की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी. इसके पूर्व जिला संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, एवं अन्य उच्चधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को दंडित किए जाने की मांग करेगा.

काॅलेज की संपत्ति पर शिक्षा माफिया की नजर
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला सरक्षक डॉ. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने बताया कि क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज की अरबों रूपये की संपत्ति पर शिक्षा माफियाओं की नजरें लगी हुई है. कुछ वर्षों पहले भी फर्जी प्रबंध समिति गठित कर विद्यालय में फर्जी नियुक्तियां एंव कब्जे का प्रयास किया गया था. जो न्यायालय एवं शासन के हस्तक्षेप से सफल नहीं हुआ था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 23, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.