लखनऊः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में फंसे सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद सपा नेता आजम खां (Azam Khan) से पूछताछ की. विवेचक ने आजम खां से कई सवाल किए. बता दें कि, 20 से 24 सितंबर तक आजम खान से कई और चक्र में पूछताछ होनी है. ईडी की कार्रवाई से आजम खां और बड़ी मुश्किलों में फंस सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चंदन पोगलिया और असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी दोपहर करीब डेढ़ बजे सीतापुर जेल पहुंचे. कार सीधे जेल गेट पर रुकी और अफसर जेल में दाखिल हो गए. सीतापुर जिला जेल अधीक्षक ने दोनों जांच अधिकारियों को रामपुर के सपा सांसद आजम खां की विशेष तन्हाई बैरक में पहुंचाया. जांच अफसरों ने बैरक में मौजूद आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां को दूसरे बैरक में शिफ्ट करा दिया और फिर जेल में बंद आजम खां से पूछताछ शुरू की गई.
बता दें कि, बीते मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़े मामले में आजम खां से पूछताछ का सिलसिला 4 घंटे तक चला था. इससे पूर्व सोमवार को भी आजम से 3 घंटे पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान आजम के बेटे अब्दुल्ला को दूसरे बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ
आजम खां के खिलाफ यूपी पुलिस ने 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर भी कई मामलों में केस दर्ज है. जमीन हड़पने फर्जी कागजात बनवाने समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं. लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं.
हाल ही में जब आजम खां की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. हालांकि स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बीते साल दिसंबर में ही आजम खां की पत्नी तंजीम को जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आई थीं.