ETV Bharat / state

बाघ देखने हैं तो एक नवंबर से जाएं दुधवा और पीलीभीत के टाइगर रिजर्व

पर्यावरण और पशुप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. खासकर टाइगर रिजर्व केंद्र घूमने की ख्वाहिश रखने वाले एक नवंबर से अपनी मुराद पूरी कर सकेंगे. सरकार एक नवंबर दुधवा और पीलीभीत के टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. यह जानकारी मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने दी.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:10 PM IST

लखनऊः सामान्यत: टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोले जाते थे. पर्यटक 18 मार्च तक टाइगर रिजर्व घूमते थे. यानी टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र करीब चार महीनों का होता था. इस पर्यटन सत्र में टाइगर रिजर्व घूमने वालों को 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा. एक नवंबर को पर्यटन मंत्री दारा सिंह चौहान पर्यटन सत्र 2020 का शुभारंभ करेंगे.

etv bharat
दुधवा टाइगर रिजर्व.

15 अक्टूबर से खुले हैं टाइगर रिजर्व

उत्तर प्रदेश में दो टाइगर रिजर्व सेंटर मौजूद है दुधवा टाइगर रिजर्व वर्ष 1988 में स्थापित किया गया था, जबकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व वर्ष 2014 में अस्तित्व में आया था. मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि टाइगर रिजर्व 15 अक्टूबर से खोले जा चुके हैं, मगर पर्यटन सत्र एक नवंबर से शुरू होगा. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि विभाग लगातार इको पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। इको पर्यटन की मदद से विभाग ज्यादा से ज्यादा वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है। विभाग अपने अभियान में आम लोगों को भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

घूमने वाले ख्याल रखें, प्रोटोकॉल का पालन करें
मुकेश कुमार के अनुसार, कोविड-19 के कारण इस बार पिछले पर्यटन सत्र में निर्धारित अवधि से पहले ही टाइगर रिजर्व बंद करने पड़े थे. चूंकि कोविड का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों से आग्रह किया गया है कि वह रिजर्व में घूमने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें. टाइगर रिजर्व सेंटर पहुंचने पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

लखनऊः सामान्यत: टाइगर रिजर्व 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोले जाते थे. पर्यटक 18 मार्च तक टाइगर रिजर्व घूमते थे. यानी टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र करीब चार महीनों का होता था. इस पर्यटन सत्र में टाइगर रिजर्व घूमने वालों को 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा. एक नवंबर को पर्यटन मंत्री दारा सिंह चौहान पर्यटन सत्र 2020 का शुभारंभ करेंगे.

etv bharat
दुधवा टाइगर रिजर्व.

15 अक्टूबर से खुले हैं टाइगर रिजर्व

उत्तर प्रदेश में दो टाइगर रिजर्व सेंटर मौजूद है दुधवा टाइगर रिजर्व वर्ष 1988 में स्थापित किया गया था, जबकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व वर्ष 2014 में अस्तित्व में आया था. मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि टाइगर रिजर्व 15 अक्टूबर से खोले जा चुके हैं, मगर पर्यटन सत्र एक नवंबर से शुरू होगा. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि विभाग लगातार इको पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। इको पर्यटन की मदद से विभाग ज्यादा से ज्यादा वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है। विभाग अपने अभियान में आम लोगों को भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

घूमने वाले ख्याल रखें, प्रोटोकॉल का पालन करें
मुकेश कुमार के अनुसार, कोविड-19 के कारण इस बार पिछले पर्यटन सत्र में निर्धारित अवधि से पहले ही टाइगर रिजर्व बंद करने पड़े थे. चूंकि कोविड का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों से आग्रह किया गया है कि वह रिजर्व में घूमने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें. टाइगर रिजर्व सेंटर पहुंचने पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.