ETV Bharat / state

जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली - होली में जलेंगे नशीले और अश्लील सामग्री

होली तो आप हर साल जलाते हैं, पर क्या कभी सोचा है कि समाज को सारी बुराइयां होलिका दहन में जल जाएं. हम सोचें ना सोचें उत्तर प्रदेश के हजारों युवा इसी सोच के साथ तैयारी में जुटे हैं. आइए आपको होलिका दहन के इस विशेष स्वरूप से परिचित कराते हैं.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:44 PM IST

लखनऊः होलिका जलाओ, प्रहलाद को बचाओ.... ये नारा आजकल उत्तर प्रदेश की तमाम गलियों में सुनाई दे रहा है. दरअसल, प्रदेश के कुछ युवाओं ने संकल्प किया है इस बार होली पर अश्लीलता और नशे के दहन का. आप सोच रहे होंगे कि अश्लीलता और नशे का दहन कैसे होगा ? दरअसल, युवाओं के ये दल होलिका दहन के दिन, सुबह से ही घर घर जाकर संपर्क करेंगे. लोगों से अपील करेंगे की घर में यदि कोई अश्लील चित्र, सामग्री या नशीली खाद्य सामग्री जैसे गुटखा, तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि हो तो उन्हें दे दें. साथ ही घर में अश्लील चित्र व सामग्री नहीं रखने को संकल्प लें. यदि नशा करते हैं तो उसे छोड़ने का संकल्प लें. इसके बाद सारी सामग्री शाम को क्षेत्र के होलिका दहन के स्थान पर जला देंगे. इसके लिए बाकायदा अलग से होलिका दहन का स्थान चयनित किया जाएगा. यदि किसी कारणवश अलग स्थान नहीं मिल पाता है तो क्षेत्र के लोग जहां होलिका दहन करेंगे, वहीं इस सामग्री को जलाया जाएगा.

गायत्री परिवार की अनोखी पहल

अश्लीलता और नशा दूर करने का लेंगे संकल्प
दहन कार्यक्रम के दौरान भी अश्लील साहित्य एवं सामग्री छोड़ने, नशे से दूर रहने का भी संकल्प होगा. इस संकल्प को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से होलिका दहन के स्थान पर पहुंचने की अपील की जाएगी.

प्रदेश के 75 जिलों में होगा कार्यक्रम
अश्लीलता और नशा दहन का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में होगा. यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से हो रहा है. गायत्री परिवार का उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है. प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना 'पवित्र' ने बताया की प्रदेश के सभी जिलों में हमारी युवा मंडल, महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल की टीमें इस कार्यक्रम की तैयारी में लगी हैं. इस कार्यक्रम का नाम अश्लीलता एवं नशा दहन कार्यक्रम है.

जलेगी होलिका, बचेगा प्रहलाद
प्रभाकर सक्सेना ने बताया कि जिस तरह आग में होलिका जल गई थी और प्रहलाद बचा था, उसी तरह लोगों की दुषप्रवित्तियां जल जाएं और सद्गुण बचे रहें इस होली पर हम यह संदेश देना चाहते हैं. त्योहार सामाजिक सुधार का भी माध्यम होते थे. फिर से इसी परंपरा को जीवित करने की पहल हम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

कोरोना से बचाव का रखेंगे ध्यान
युवा प्रकोष्ठ के सदस्य अनुराग मौर्य ने बताया कि आयोजन के समय सभी के बीच पर्याप्त दूरी है इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. कोविड-19 के नियमों के पालन का सभी प्रकार ध्यान रखने के लिए निर्देश सभी जिलों में पहुंच चुके हैं. होलिका दहन के स्थान पर दूर-दूर खड़े होने को ध्यान रखा जाएगा.

बैठक में दिए दिशा निर्देश
इस संबंध में शुक्रवार को जूम के माध्यम से बैठक भी की गई. इसमें सभी जिलों को युवा मंडलों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए.

लखनऊः होलिका जलाओ, प्रहलाद को बचाओ.... ये नारा आजकल उत्तर प्रदेश की तमाम गलियों में सुनाई दे रहा है. दरअसल, प्रदेश के कुछ युवाओं ने संकल्प किया है इस बार होली पर अश्लीलता और नशे के दहन का. आप सोच रहे होंगे कि अश्लीलता और नशे का दहन कैसे होगा ? दरअसल, युवाओं के ये दल होलिका दहन के दिन, सुबह से ही घर घर जाकर संपर्क करेंगे. लोगों से अपील करेंगे की घर में यदि कोई अश्लील चित्र, सामग्री या नशीली खाद्य सामग्री जैसे गुटखा, तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि हो तो उन्हें दे दें. साथ ही घर में अश्लील चित्र व सामग्री नहीं रखने को संकल्प लें. यदि नशा करते हैं तो उसे छोड़ने का संकल्प लें. इसके बाद सारी सामग्री शाम को क्षेत्र के होलिका दहन के स्थान पर जला देंगे. इसके लिए बाकायदा अलग से होलिका दहन का स्थान चयनित किया जाएगा. यदि किसी कारणवश अलग स्थान नहीं मिल पाता है तो क्षेत्र के लोग जहां होलिका दहन करेंगे, वहीं इस सामग्री को जलाया जाएगा.

गायत्री परिवार की अनोखी पहल

अश्लीलता और नशा दूर करने का लेंगे संकल्प
दहन कार्यक्रम के दौरान भी अश्लील साहित्य एवं सामग्री छोड़ने, नशे से दूर रहने का भी संकल्प होगा. इस संकल्प को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से होलिका दहन के स्थान पर पहुंचने की अपील की जाएगी.

प्रदेश के 75 जिलों में होगा कार्यक्रम
अश्लीलता और नशा दहन का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में होगा. यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से हो रहा है. गायत्री परिवार का उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है. प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना 'पवित्र' ने बताया की प्रदेश के सभी जिलों में हमारी युवा मंडल, महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल की टीमें इस कार्यक्रम की तैयारी में लगी हैं. इस कार्यक्रम का नाम अश्लीलता एवं नशा दहन कार्यक्रम है.

जलेगी होलिका, बचेगा प्रहलाद
प्रभाकर सक्सेना ने बताया कि जिस तरह आग में होलिका जल गई थी और प्रहलाद बचा था, उसी तरह लोगों की दुषप्रवित्तियां जल जाएं और सद्गुण बचे रहें इस होली पर हम यह संदेश देना चाहते हैं. त्योहार सामाजिक सुधार का भी माध्यम होते थे. फिर से इसी परंपरा को जीवित करने की पहल हम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

कोरोना से बचाव का रखेंगे ध्यान
युवा प्रकोष्ठ के सदस्य अनुराग मौर्य ने बताया कि आयोजन के समय सभी के बीच पर्याप्त दूरी है इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. कोविड-19 के नियमों के पालन का सभी प्रकार ध्यान रखने के लिए निर्देश सभी जिलों में पहुंच चुके हैं. होलिका दहन के स्थान पर दूर-दूर खड़े होने को ध्यान रखा जाएगा.

बैठक में दिए दिशा निर्देश
इस संबंध में शुक्रवार को जूम के माध्यम से बैठक भी की गई. इसमें सभी जिलों को युवा मंडलों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.