ETV Bharat / state

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे ड्रोन, दो कंपनियां कर रहीं 581 करोड़ का निवेश - uttar pradesh news in hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. इसके तहत राज्य सरकार ने लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा, और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की कार्रवाई की.

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे ड्रोन
यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे ड्रोन
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:31 PM IST

लखनऊ : ड्रोन की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में दो कंपनियों ने इसके निर्माण की पहल की है. करीब 581 करोड़ का निवेश कर ये कंपनियां सेना के लिए ड्रोन का निर्माण करेंगी. इन दोनों कंपनियों को अलीगढ़ में ड्रोन की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है.

डिफेंस कॉरिडोर में हुए इस निवेश से प्रदेश रक्षा उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से तो बढ़ेगा. साथ ही सेना को भी अत्याधुनिक ड्रोन मिल सकेंगे. इसके अलावा हजारों लोगों को स्थायी रोजगार भी मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. इसके तहत राज्य सरकार ने लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा, और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की कार्रवाई की.

इसके बाद फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा उत्पाद से जुड़ी देश और विदेश की कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश के लिए 50 हजार करोड़ के एमओयू किए थे.

सबसे अधिक एमओयू अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में बनाए जा रहे कॉरिडोर के लिए हुए हैं. सीएम योगी ने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की पहल करने वाली इन कंपनियों को राज्य में जमीन पाने आदि में किसी तरह की कोई दिक्कत न होने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बाद लखनऊ नोड में कंपनियों ने निवेश करने में रूचि दिखाई है.

यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने अपने प्रपोजल सरकार को सौंपने और फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसी प्रकार लखनऊ नोड में 11, झांसी नोड में छह, कानपुर नोड में आठ कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

यूपीडा ने विभिन्न कंपनियों से मिले प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ नोड में 19 विख्यात कंपनियों को अब तक 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है. यह 19 कंपनियां अलीगढ़ नोड में 1245.75 करोड़ का निवेश कर रक्षा संबंधी उपकरण आदि बनाएंगी.

यह भी पढ़ें : 'अब्बाजान' के सवाल पर बचते नजर आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

इसके तहत ही एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने अलीगढ़ मोड में ड्रोन बनाने के लिए 30.75 करोड़ तथा एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी ने 550 करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है. यह दोनों की कंपनियां सेना के लिए अत्याधिनिक सुविधाओं से युक्त ड्रोन का निर्माण करेंगी.

उपलब्ध कराई जा रही है भूमि

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी को 10 हेक्टेयर और एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड को अलीगढ़ मोड में भूमि आवंटित की है. जल्दी ही यह दोनों कंपनियां ड्रोन बनाने की फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करेंगी.

उनके बनाए ड्रोन का उपयोग सेना और पुलिस करेगी. इसके अलावा अलीगढ़ नोड में रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली 17 अन्य कंपनियों को भी भूमि आवंटित की गई है. इनमें सडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल को भी 10 हेक्टेयर भूमि आंवटित हुई हैं. यह कंपनी 150 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

जय साई अनु ओवरसीज को 4.5 हेक्टेयर भूमि (100 करोड़ का निवेश) दी गई है. मिल्कर डिफेंस प्रा.लि. को चार हेक्टेयर भूमि (98.25 करोड़ का निवेश) और ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक को दो हेक्टेयर भूमि आंवटित (40 करोड़ का निवेश) की गई है.

इसके अलावा नित्य क्रिएशन इंडिया, पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि., दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्रा.लि., वेरीविन डिफेंस प्रा.लि. , एडवांस फायर एंड सेफ्टी, क्रिमसन एनर्जी एक्सपोर्ट, पी-2 लाजिटेक तथा कोबरा इंडस्ट्रीज को भी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है. जल्द ही उक्त कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाने की कारवाई शुरू करेंगी.

यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ नोड में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही वहां कंपनियां फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करेंगी. ड्रोन बनाने के बाबत दो कंपनियों द्वारा की गई पहल देश में यूपी के डिफेंस कॉरिडोर को नई पहचान देगा.

लखनऊ : ड्रोन की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में दो कंपनियों ने इसके निर्माण की पहल की है. करीब 581 करोड़ का निवेश कर ये कंपनियां सेना के लिए ड्रोन का निर्माण करेंगी. इन दोनों कंपनियों को अलीगढ़ में ड्रोन की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है.

डिफेंस कॉरिडोर में हुए इस निवेश से प्रदेश रक्षा उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से तो बढ़ेगा. साथ ही सेना को भी अत्याधुनिक ड्रोन मिल सकेंगे. इसके अलावा हजारों लोगों को स्थायी रोजगार भी मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. इसके तहत राज्य सरकार ने लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा, और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की कार्रवाई की.

इसके बाद फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा उत्पाद से जुड़ी देश और विदेश की कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश के लिए 50 हजार करोड़ के एमओयू किए थे.

सबसे अधिक एमओयू अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में बनाए जा रहे कॉरिडोर के लिए हुए हैं. सीएम योगी ने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की पहल करने वाली इन कंपनियों को राज्य में जमीन पाने आदि में किसी तरह की कोई दिक्कत न होने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के इस प्रयास के बाद लखनऊ नोड में कंपनियों ने निवेश करने में रूचि दिखाई है.

यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने अपने प्रपोजल सरकार को सौंपने और फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसी प्रकार लखनऊ नोड में 11, झांसी नोड में छह, कानपुर नोड में आठ कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

यूपीडा ने विभिन्न कंपनियों से मिले प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ नोड में 19 विख्यात कंपनियों को अब तक 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है. यह 19 कंपनियां अलीगढ़ नोड में 1245.75 करोड़ का निवेश कर रक्षा संबंधी उपकरण आदि बनाएंगी.

यह भी पढ़ें : 'अब्बाजान' के सवाल पर बचते नजर आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

इसके तहत ही एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने अलीगढ़ मोड में ड्रोन बनाने के लिए 30.75 करोड़ तथा एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी ने 550 करोड़ का निवेश करने का फैसला किया है. यह दोनों की कंपनियां सेना के लिए अत्याधिनिक सुविधाओं से युक्त ड्रोन का निर्माण करेंगी.

उपलब्ध कराई जा रही है भूमि

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी को 10 हेक्टेयर और एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड को अलीगढ़ मोड में भूमि आवंटित की है. जल्दी ही यह दोनों कंपनियां ड्रोन बनाने की फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करेंगी.

उनके बनाए ड्रोन का उपयोग सेना और पुलिस करेगी. इसके अलावा अलीगढ़ नोड में रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली 17 अन्य कंपनियों को भी भूमि आवंटित की गई है. इनमें सडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल को भी 10 हेक्टेयर भूमि आंवटित हुई हैं. यह कंपनी 150 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

जय साई अनु ओवरसीज को 4.5 हेक्टेयर भूमि (100 करोड़ का निवेश) दी गई है. मिल्कर डिफेंस प्रा.लि. को चार हेक्टेयर भूमि (98.25 करोड़ का निवेश) और ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक को दो हेक्टेयर भूमि आंवटित (40 करोड़ का निवेश) की गई है.

इसके अलावा नित्य क्रिएशन इंडिया, पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि., दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्रा.लि., वेरीविन डिफेंस प्रा.लि. , एडवांस फायर एंड सेफ्टी, क्रिमसन एनर्जी एक्सपोर्ट, पी-2 लाजिटेक तथा कोबरा इंडस्ट्रीज को भी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है. जल्द ही उक्त कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाने की कारवाई शुरू करेंगी.

यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ नोड में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही वहां कंपनियां फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करेंगी. ड्रोन बनाने के बाबत दो कंपनियों द्वारा की गई पहल देश में यूपी के डिफेंस कॉरिडोर को नई पहचान देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.