ETV Bharat / state

स्टेशनों के बीच होगा दोहरीकरण का काम, कई ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा असर - many trains will be canceled

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य होगा. जिसकी वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा.

रेलवे.
रेलवे.
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इण्टरलाॅकिंग एवं नॉन इण्टरलाॅकिंग कार्य के लिए 16 से 24 नवम्बर तक होगा. इसके तहत इंजीनियरिंग ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा.

इन ट्रेनों का निरस्तीकरण

  • 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को निरस्त रहेगी.
  • 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ियां 17 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • 05086/05085 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेगी.
  • 05088/05087 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • 05490/05489 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • गोरखपुर से 21 नवम्बर को चलने वाली 05195 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दिल्ली से 22 नवम्बर को चलने वाली 05196 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • कामाख्या से 18 नवम्बर को चलने वाली 05621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • अमृतसर से 19 नवम्बर को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • दरभंगा से 20 नवम्बर को चलने वाली 05251 दरभंगा- जलंधर सिटी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • जम्मूतवी से 19 नवम्बर को चलने वाली 04698 जम्मू तवी-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • जलंधर सिटी से 21 नवम्बर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • दरभंगा से 18, 20 व 22 नवम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बरौनी से 21 नवम्बर को चलने वाली 04697 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • कामाख्या से 21 नवम्बर को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बापूधाम मोतिहारी से 21 व 23 नवम्बर को चलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • अमृतसर से 20 व 22 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.

  • इस ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशनः गोरखपुर जंक्शन से 20 से 24 नवम्बर तक चलने वाली 05009 गोरखपुर जंक्शन-मैलानी विशेष गाड़ी गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी गोमतीनगर-मैलानी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • ये ट्रेन शार्ट ओरिजिनेशनः मैलानी से 21 से 25 नवम्बर तक चलने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर से चलाई जाएगी. यह गाड़ी मैलानी से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

    इसे भी पढ़ें-गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए 9 साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इण्टरलाॅकिंग एवं नॉन इण्टरलाॅकिंग कार्य के लिए 16 से 24 नवम्बर तक होगा. इसके तहत इंजीनियरिंग ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा.

इन ट्रेनों का निरस्तीकरण

  • 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को निरस्त रहेगी.
  • 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ियां 17 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • 05086/05085 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेगी.
  • 05088/05087 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • 05490/05489 लखनऊ जंक्शन-मैलानी-लखनऊ जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर तक निरस्त रहेंगी.
  • गोरखपुर से 21 नवम्बर को चलने वाली 05195 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • दिल्ली से 22 नवम्बर को चलने वाली 05196 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
  • कामाख्या से 18 नवम्बर को चलने वाली 05621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • अमृतसर से 19 नवम्बर को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • दरभंगा से 20 नवम्बर को चलने वाली 05251 दरभंगा- जलंधर सिटी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • जम्मूतवी से 19 नवम्बर को चलने वाली 04698 जम्मू तवी-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • जलंधर सिटी से 21 नवम्बर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
  • दरभंगा से 18, 20 व 22 नवम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बरौनी से 21 नवम्बर को चलने वाली 04697 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • कामाख्या से 21 नवम्बर को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बापूधाम मोतिहारी से 21 व 23 नवम्बर को चलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • अमृतसर से 20 व 22 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.

  • इस ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशनः गोरखपुर जंक्शन से 20 से 24 नवम्बर तक चलने वाली 05009 गोरखपुर जंक्शन-मैलानी विशेष गाड़ी गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी गोमतीनगर-मैलानी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • ये ट्रेन शार्ट ओरिजिनेशनः मैलानी से 21 से 25 नवम्बर तक चलने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर से चलाई जाएगी. यह गाड़ी मैलानी से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी.

    इसे भी पढ़ें-गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए 9 साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.