ETV Bharat / state

आशा बहू से अभद्रता का आरोपी डॉक्टर निलंबित, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिया आदेश

मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आशा बहू से अभद्रता और थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी डाॅक्टर को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा डिप्टी के आदेश पर फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में इंटर्नशिप के नाम पर वसूली करने वाले बाबू को भी निलंबन का रास्ता दिखाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:39 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड कक्ष में चिकित्सक पर आशा से अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के साथ आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में इंटर्नशिप के नाम पर पैसे वसूली करने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया गया है.



मोहनलालगंज सीएचसी के अल्ट्रासाउंड कक्ष में आशा बहू से डॉ. हवलदार भारती का अभद्रता करना भारी पड़ा. आशा बहू ने डॉ. हवलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है. आशा बहू ने मामले की शिकायत की. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिया है. सीएमओ ने डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एके सिंघल और डॉ. विनय मिश्र की नेतृत्व वाली कमेटी गठित की हैं. जांच में डॉ. हवलदार भारती को दोषी पाया गया. डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से जांच के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डॉ. हवलदार को एडी कार्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं.

उधर, फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजवीर सिंह पर बीफार्मा और डी फार्मा प्रशिक्षु फार्मासिस्टों से इंटर्नशिप के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. जांच के बाद बाबू राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी बाबू को कानपुर के मंडलीय अपर निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है.

राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.
राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.

महिला की अस्पताल से हुई छुट्टी, राजभवन के गेट के पास गर्भपात होने का मामला

राजभवन के गेट नंबर-13 के सामने गर्भपात होने के बाद झलकारीबाई अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला को सोमवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छुट्टी उसके व्यक्तिगत अनुरोध पर दी गई है. फिलहाल अब वह स्वास्थ्य है उसे जरूरी दवाइयां दी गईं हैं.

राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.
राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.

सड़क किनारे प्रसव के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीते दिन रविवार को ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. अस्पताल पहुंच कर उप मुख्यमंत्री ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. श्मशान घाट पहुंच कर वे बच्चे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. वहीं समय पर एंबुलेंस के न पहुंचने संबंधित मामले को लेकर उन्होंने जांच के निर्देश जारी किया था. डिप्टी सीएम ने बताया कि एंबुलेंस समय पर न पहुंचने संबंधित प्रकरण को लेकर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Delhi State Cancer Institute: हाल-ए- दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, आज लगेगा नंबर तो 30 दिन बाद होगा इलाज

लखनऊ : मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड कक्ष में चिकित्सक पर आशा से अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के साथ आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में इंटर्नशिप के नाम पर पैसे वसूली करने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया गया है.



मोहनलालगंज सीएचसी के अल्ट्रासाउंड कक्ष में आशा बहू से डॉ. हवलदार भारती का अभद्रता करना भारी पड़ा. आशा बहू ने डॉ. हवलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है. आशा बहू ने मामले की शिकायत की. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिया है. सीएमओ ने डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एके सिंघल और डॉ. विनय मिश्र की नेतृत्व वाली कमेटी गठित की हैं. जांच में डॉ. हवलदार भारती को दोषी पाया गया. डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से जांच के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डॉ. हवलदार को एडी कार्यालय से संबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं.

उधर, फर्रुखाबाद सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजवीर सिंह पर बीफार्मा और डी फार्मा प्रशिक्षु फार्मासिस्टों से इंटर्नशिप के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. जांच के बाद बाबू राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी बाबू को कानपुर के मंडलीय अपर निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है.

राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.
राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.

महिला की अस्पताल से हुई छुट्टी, राजभवन के गेट के पास गर्भपात होने का मामला

राजभवन के गेट नंबर-13 के सामने गर्भपात होने के बाद झलकारीबाई अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला को सोमवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छुट्टी उसके व्यक्तिगत अनुरोध पर दी गई है. फिलहाल अब वह स्वास्थ्य है उसे जरूरी दवाइयां दी गईं हैं.

राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.
राजभवन गेट के पास गर्भपात का मामला.

सड़क किनारे प्रसव के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीते दिन रविवार को ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. अस्पताल पहुंच कर उप मुख्यमंत्री ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. श्मशान घाट पहुंच कर वे बच्चे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. वहीं समय पर एंबुलेंस के न पहुंचने संबंधित मामले को लेकर उन्होंने जांच के निर्देश जारी किया था. डिप्टी सीएम ने बताया कि एंबुलेंस समय पर न पहुंचने संबंधित प्रकरण को लेकर जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Delhi State Cancer Institute: हाल-ए- दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, आज लगेगा नंबर तो 30 दिन बाद होगा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.