लखनऊ: जनपद में जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए हर पल मुस्तैद है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और उनकी टीम लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी ने शहर के कई कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और गुणवत्ता परखी.
परखी भोजन की गुणवत्ता
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ के पुराने इलाके चौक और राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के पास बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परखा.
जिलाधिकारी ने किया चौक का दौरा
अभिषेक प्रकाश ने सबसे पहले चौक के लोहिया पार्क में बने कम्युनिटी किचन का हालचाल लिया. यहां बन रहे भोजन को देखा और गुणवत्ता परखी. यहां मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि हर दिन करीब 3 हजार भोजन के पैकेट तैयार होते हैं और मलिन बस्तियों में इनको बांटा जाता है.
डीएम ने दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोजन के पैकेट का पूरा विवरण एक रजिस्टर में नोट किया जाए. इसके साथ-साथ भोजन लेने वाले लाभार्थियों का नाम और उनका पता भी दर्ज होना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि एक व्यक्ति को दो-दो बार मिल जाएं और जरूरतमंद भूखे रह जाएं.
इसके बाद जिलाधिकारी ने राजाजीपुरम कम्युनिटी किचन में भी जाकर जायजा लिया. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि हर दिन करीब 5 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और भोजन के पैकेट लगातार बांटे जा रहे हैं.