लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने शुक्रवार को मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी और शाखा अधिकारियों के साथ सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थामसन गंज गुड्स साइडिंग, सीतापुर, रमईपुर, बिसवां, सरैंया, सुढ़िया मऊ और बुढ़वल जंक्शन का भी निरीक्षण किया लिया.
यहां का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के प्रारंभ में मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने सीतापुर स्टेशन स्थित सरकुलेटिंग एरिया, आरपीएफ पोस्ट, सर्वर रूम, न्यू पीआरएस, वीआईपी लाउंज, पुरुष एवं महिला प्रतिक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन प्लेटफार्म, निर्माणाधीन टीटीई रूम एवं लोको रनिंग रूम और स्वास्थ्य केंद्र को देखा. इसके बाद सीतापुर-तप्पा खजुरिया के बीच मानवित समपार संख्या 89-बी, कर्व संख्या आठ और तप्पा खजुरिया-परसेंडी के बीच मेजर ब्रिज संख्या 120, अंडरपास 67 व गैंग संख्या सात का निरीक्षण किया. इसके बाद रर्मइपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को देखा. इसके बाद रर्मइपुर-बिसवां के मध्य मानवित समपार संख्या 57-सी का निरीक्षण किया. बिसवां स्टेशन पर स्टेशन यार्ड, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कॉलोनी को देखा.
इन व्यवस्थाओं को परखा
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बिसवां-सरैंया स्टेशनों के मध्य मानवित समपार संख्या 52, माइनर ब्रिज संख्या 81 को देखा और सुंढियामऊ स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय रिले रूम, आईपीएस रूम, प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. मण्डल रेल प्रबंधक ने बुढ़वल जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, आरपीएफ पोस्ट, आरक्षण कार्यालय व प्लेटफार्मों की सफाई व्यवस्था, विद्युत टीएसएस आदि का विस्तृत निरीक्षण किया.