ETV Bharat / state

मण्डलीय पेंशन अदालत में 15 मामले निस्तारित - मण्डलीय पेंशन अदालत

मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 21 प्रकरण आए. इसमें से 15 का निस्तारण किया गया और छह को सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही पूरी कर निस्तारित करने का आदेश दिया.

मण्डलीय पेंशन अदालत.
मण्डलीय पेंशन अदालत.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:25 PM IST

लखनऊ: मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित 61वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में 21 प्रकरण प्रस्तुत किए गए. इनमें 15 प्रकरणों का निस्तारण प्रकरणकर्ता की सहमति के आधार पर किया गया. बाकी के प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए कि प्रकरणों की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीघ्र उनका निस्तारण कराया जाए.

मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामलों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए और समयबद्धता के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए पेंशन एवं सेवानैवृत्तिक देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि पेंशन के मामले अति संवेदनशील होते हैं. इससे सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिन्दगी जुड़ी होती है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानैवृत्तिक लाभों की देयता समय से सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पेंशन प्रपत्र तैयार कराकर स्वीकृति की कार्यवाही की जानी चाहिए.

अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आज की आयोजित 61वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में 21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इसमें से 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बाकी 6 प्रकरणों को निस्तारित कर अगली पेंशन अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए. अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार ने बताया कि पेंशन अदालत में 6 पुराने प्रकरण भी प्रस्तुत किए गए जिनका निस्तारण कर दिया गया. इस दौरान अपर निदेशक पेंशन एके सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और सेवानिवृत्त कार्मिक आदि उपस्थित रहे.

लखनऊ: मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित 61वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में 21 प्रकरण प्रस्तुत किए गए. इनमें 15 प्रकरणों का निस्तारण प्रकरणकर्ता की सहमति के आधार पर किया गया. बाकी के प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए गए कि प्रकरणों की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीघ्र उनका निस्तारण कराया जाए.

मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामलों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाए और समयबद्धता के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए पेंशन एवं सेवानैवृत्तिक देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि पेंशन के मामले अति संवेदनशील होते हैं. इससे सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिन्दगी जुड़ी होती है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानैवृत्तिक लाभों की देयता समय से सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पेंशन प्रपत्र तैयार कराकर स्वीकृति की कार्यवाही की जानी चाहिए.

अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आज की आयोजित 61वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में 21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इसमें से 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बाकी 6 प्रकरणों को निस्तारित कर अगली पेंशन अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए. अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार ने बताया कि पेंशन अदालत में 6 पुराने प्रकरण भी प्रस्तुत किए गए जिनका निस्तारण कर दिया गया. इस दौरान अपर निदेशक पेंशन एके सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और सेवानिवृत्त कार्मिक आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.