लखनऊ : प्रदेश सरकार की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा परिषद का समायोजन होने के बाद दोनों विभागों की जिम्मेदारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा (Director General School Education Vijay Kiran Anand) को सौंप दी गई थी. शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा के क्या काम होंगे, इसका निर्धारण अपने स्तर कुछ दिन पहले कर दिया था. अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने माध्यमिक शिक्षा के संबंधित कार्यों को निर्वहन करने के लिए अधिकारियों को काम आवंटित कर दिए हैं. इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी किए हैं.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप शिक्षा निदेशक सेवक माध्यमिक शिक्षा विवेक नौटियाल को शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों से संबंधित प्रकरण, शासन से संबंधित प्रकरण, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक, अपर निदेशक से समन्वय, शिक्षकों के स्थानांतरण से संबंधित कार्य व महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिये गए कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सहायक शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती प्रसाद पटेल को आइजीआरएस, संस्कृत शिक्षा परिषद से संबंधित कार्य, उत्तर प्रदेश समान शैक्षणिक संवर्ग सेवा समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों के सेवा स्थानांतरण, जांच संबंधी कार्य, विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति, एसीपी संबंधित कार्य, मृतक आश्रित नियुक्ति संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं इसके अलावा जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट लखनऊ के उप प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के सुंदरीकरण एवं अन्य कार्यों की जिम्मेदारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपादित किए जा रहे समस्त कार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संकल्पना के अनुसार बोर्ड परीक्षा में सुधार कर प्रभावित सर्वेक्षण, मानव संपदा प्रणाली संबंधित कार्य, समस्त प्रकार के मान्यता संबंधित कार्य, सेवारत प्रशिक्षण एवं एससीईआरटी संबंधित कार्य, प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से संबंधित कार्य, प्लानिंग, सूचना एवं प्रौद्योगिक संबंधित कार्य, कौशल विकास संबंधित कार्य व पाठ्यक्रम शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन उन्नयन संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें : यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा, साढ़े आठ लाख परिवारों को मिलेंगे PM आवास