लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने 9 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से कराई जाने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तों के साथ अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी एचसी अवस्थी ने अधिकारियों को कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस प्रबंध करने का आदेश दिया है.
दरअसल, 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के 73 जिलों के 1089 परीक्षा केन्द्रों पर प्रस्तावित है. इसमें लगभग 4,31,904 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. बता दें कि प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा को देखते हुए स्टूडेंट्स को साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट प्रदान की है. इससे अभ्यार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा स्थल पर पहुंच सकते हैं. डीजीपी एचएसी अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते यातायात और जरुरत से जुड़ी चीजों की छूट दी जाएगी.
बीएड प्रवेश परीक्षा में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि 9 अगस्त को होनेवाली परीक्षा को दो पालियों में रखा गया है. परीक्षा समुचित रुप से हो, इसके लिए फोटो आईडेंटिफिकेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है. साथ ही सभी सेंटरों में सीसीटीवी लगाया गया है.
अमिता बाजपेई के मुताबिक लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और डायरेक्ट वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे घर बैठकर प्रदेश के किसी भी केंद्र के किसी भी कक्ष में क्या गतिविधि हो रही है, इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं कोविड-19 को लेकर क्या इस्तेमाल किए गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहले से ही निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनकर आएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी इन चीजों को नहीं ला पाता है तो केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह उसको मास्क और जरूरी चीजों को उपलब्ध कराए.
वहीं शासन ने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को जो भी लोकल ट्रांसपोर्ट हैं, सभी को चलाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, अभी तक यातायात शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान बंद रहा करते थे. लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 2 दिनों की छूट दी गई है, ताकि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ : अज्ञात फोन नंबर से लोगों को कही जा रही भड़काऊ बातें, मामला दर्ज