ETV Bharat / state

कुंभ मेले तक पहली बार रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों से पहुंचेंगे श्रद्धालु, सुहाना होगा सफर - प्रयागराज के संगम तट

यूपी में साल 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बसों से भी सफर कर सकेंगे. इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:19 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की रिपोर्ट

लखनऊ : साल 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाले कुंभ मेले में इस बार देश प्रदेश के श्रद्धालु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण और एसी बसों के अलावा इलेक्ट्रिक बसों से भी सफर करते हुए पहुंचेंगे. परिवहन निगम कुंभ मेले तक अपनी फ्लीट में पांच हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस बार कुंभ मेले की सबसे खास बात यही होगी कि रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों से भी श्रद्धालुओं को सफर करने को मिल सकेगा. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि यह इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित भी होंगी और नॉन एसी भी. दोनों तरह की बसों में यात्री अपनी पसंद और सुविधानुसार सफर कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.


परिवहन विभाग की खास तैयारी
परिवहन विभाग की खास तैयारी


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में रोडवेज की अपनी बसों के साथ ही अनुबंधित बसें भी शामिल हैं. इन सभी बसों का संचालन होता है. दोनों को मिलाकर परिवहन निगम के पास करीब साढ़े 11 हजार से ज्यादा बसों की फ्लीट है. यह बसें लाखों यात्रियों को हर रोज उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. अब यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम अपने बस बेड़े में हजारों नई साधारण बसें जोड़ने की तैयारी कर रहा है तो पहली बार हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक बसों को भी फ्लीट में शामिल करने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. करीब 250 इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज बस बेड़े से जोड़ने की तैयारी है. परिवहन निगम के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि कुंभ मेले से पहले हरहाल में ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.

परिवहन विभाग की खास तैयारी
परिवहन विभाग की खास तैयारी




क्या कहते हैं प्रवक्ता : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि 'रोडवेज की फ्लीट में हरहाल में कुंभ मेले से पहले ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक बस रोडवेज के बेड़े में जुड़ जाएं, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तमंचे से फायरिंग करता दिखा बदमाश

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की रिपोर्ट

लखनऊ : साल 2025 में प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाले कुंभ मेले में इस बार देश प्रदेश के श्रद्धालु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण और एसी बसों के अलावा इलेक्ट्रिक बसों से भी सफर करते हुए पहुंचेंगे. परिवहन निगम कुंभ मेले तक अपनी फ्लीट में पांच हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस बार कुंभ मेले की सबसे खास बात यही होगी कि रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों से भी श्रद्धालुओं को सफर करने को मिल सकेगा. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि यह इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित भी होंगी और नॉन एसी भी. दोनों तरह की बसों में यात्री अपनी पसंद और सुविधानुसार सफर कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.


परिवहन विभाग की खास तैयारी
परिवहन विभाग की खास तैयारी


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में रोडवेज की अपनी बसों के साथ ही अनुबंधित बसें भी शामिल हैं. इन सभी बसों का संचालन होता है. दोनों को मिलाकर परिवहन निगम के पास करीब साढ़े 11 हजार से ज्यादा बसों की फ्लीट है. यह बसें लाखों यात्रियों को हर रोज उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. अब यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम अपने बस बेड़े में हजारों नई साधारण बसें जोड़ने की तैयारी कर रहा है तो पहली बार हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक बसों को भी फ्लीट में शामिल करने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. करीब 250 इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज बस बेड़े से जोड़ने की तैयारी है. परिवहन निगम के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि कुंभ मेले से पहले हरहाल में ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.

परिवहन विभाग की खास तैयारी
परिवहन विभाग की खास तैयारी




क्या कहते हैं प्रवक्ता : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि 'रोडवेज की फ्लीट में हरहाल में कुंभ मेले से पहले ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक बस रोडवेज के बेड़े में जुड़ जाएं, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तमंचे से फायरिंग करता दिखा बदमाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.