ETV Bharat / state

लखनऊ: भक्तों ने ऑनलाइन रामचरित मानस का किया पाठ, कोरोना खत्म करने की प्रार्थना - कोविड 19

लखनऊ के अलीगंज में एक महिला ने 12 परिवारों ने एक साथ मिलकर ऑनलाइन रामचरित मानस का पाठ करने का फैसला किया. उन्होंने गुरुवार सुबह 11 बजे शुरुआत की और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन आकर आरती के साथ समापन किया.

भक्तों ने ऑनलाइन रामचरित्र मानस का किया पाठ.
भक्तों ने ऑनलाइन रामचरित्र मानस का किया पाठ.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:20 AM IST

लखनऊ: एक तरफ सरकार, वैज्ञानिक और कोरोना योद्धा कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में घर के अंदर रहकर लोग भगवान की शरण में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं कि अब कोरोना जल्द खत्म हो जाए. लखनऊ में भक्त ऑनलाइन रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारे देश से जल्द कोरोना वायरस खत्म हो और सभी सुरक्षित हों.

कोरोना महामारी से आमजन बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. सभी चाहते हैं कि इस कोरोना बीमारी से छुटकारा पाएं. इस कठिन परिस्थिति में लोग मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं और लॉकडाउन होने के कारण नकारात्मक विचारों से ग्रसित भी हो रहे हैं.

ऐसे में लखनऊ के अलीगंज में 12 परिवारों ने एक साथ मिलकर ऑनलाइन रामचरित मानस का पाठ करने का फैसला किया. अलीगंज निवासी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव के जेहन में यह ख्याल आया कि लॉकडाउन के दिनों में भगवान की आराधना की जाए और उन्होंने ऑनलाइन रामचरित मानस पाठ करने की योजना बना डाली.

रामचरित मानस पाठ की शुरुआत गुरुवार सुबह 11 बजे की और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे जूम ऐप से वीडियो कॉलिंग से एक साथ ऑनलाइन आकर आरती के साथ समापन किया. सभी ने रामचरित मानस लगातार पढ़ने के लिए ऐप की मदद ली.

पूरा पाठ समाप्त होने से पहले जिन-जिन घरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ, उन सभी ने पाठ पूरा होने पर आसपास घरों में प्रसाद भी वितरित किया. डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि ईश्वर अपनी पराक्रमी शक्ति जिसे हम किसी भी नाम से बुलाते हों, हमें बचाएं और हम सबके परिवार में खुशी, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें.

लखनऊ: एक तरफ सरकार, वैज्ञानिक और कोरोना योद्धा कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में घर के अंदर रहकर लोग भगवान की शरण में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं कि अब कोरोना जल्द खत्म हो जाए. लखनऊ में भक्त ऑनलाइन रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारे देश से जल्द कोरोना वायरस खत्म हो और सभी सुरक्षित हों.

कोरोना महामारी से आमजन बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. सभी चाहते हैं कि इस कोरोना बीमारी से छुटकारा पाएं. इस कठिन परिस्थिति में लोग मानसिक रूप से बीमार हो रहे हैं और लॉकडाउन होने के कारण नकारात्मक विचारों से ग्रसित भी हो रहे हैं.

ऐसे में लखनऊ के अलीगंज में 12 परिवारों ने एक साथ मिलकर ऑनलाइन रामचरित मानस का पाठ करने का फैसला किया. अलीगंज निवासी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव के जेहन में यह ख्याल आया कि लॉकडाउन के दिनों में भगवान की आराधना की जाए और उन्होंने ऑनलाइन रामचरित मानस पाठ करने की योजना बना डाली.

रामचरित मानस पाठ की शुरुआत गुरुवार सुबह 11 बजे की और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे जूम ऐप से वीडियो कॉलिंग से एक साथ ऑनलाइन आकर आरती के साथ समापन किया. सभी ने रामचरित मानस लगातार पढ़ने के लिए ऐप की मदद ली.

पूरा पाठ समाप्त होने से पहले जिन-जिन घरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ, उन सभी ने पाठ पूरा होने पर आसपास घरों में प्रसाद भी वितरित किया. डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि ईश्वर अपनी पराक्रमी शक्ति जिसे हम किसी भी नाम से बुलाते हों, हमें बचाएं और हम सबके परिवार में खुशी, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.