ETV Bharat / state

देवेन्द्र पाल वर्मा बने उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान

उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान के रूप में देवेन्द्र पाल वर्मा को चुना गया है. वहीं प्रयागराज के पंकज जायसवाल को मंत्री के रूप मे निर्वाचित किया गया है. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारी और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 75 जिलों से अंतरंग सदस्यों को चुना गया है.

देवेन्द्र पाल वर्मा बने उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान
देवेन्द्र पाल वर्मा बने उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:34 AM IST

लखनऊ: विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश लखनऊ की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को कर दी गई. सर्वसम्मति से देवेन्द्र पाल वर्मा को निर्विरोध प्रधान निर्वाचित किया गया. देवेन्द्र पाल वर्मा आर्य समाज के सर्वमान्य प्रतिनिधि हैं.

वह कई वर्षों से समाज की सेवा में लगे हुए हैं. उनके प्रयासों से सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्य समाज को शिखर तक ले जाने का काम किया है. देवेन्द्र पाल वर्मा ने आर्य समाज के विभिन्न सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया है. प्रदेश में शराबबंदी के लिए अब तक का सबसे सफल आंदोलन भी देवेन्द्र पाल वर्मा के प्रयासों से संचालित किया गया है.


कमेटी में इनको मिली जगह

देवेन्द्र पाल वर्मा के साथ कमेटी में प्रयागराज के पंकज जायसवाल को मंत्री के रूप मे निर्वाचित किया गया. कोषाध्यक्ष के पद पर मुजफ्फरनगर के अरविंद कुमार, वरिष्ठ प्रधान के पद पर शाहजहांपुर की गायत्री दीक्षित , मनमोहन तिवारी, डॉ. बीपी आर्या, चौधरी धनवीर सिंह, सिद्धार्थ कपूर और उपमंत्री पद पर सुनील कुमार, ज्ञानेन्द्र मलिक, बिजेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजय श्रीवास्तव को सहायक कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 75 जिलों से अंतरंग सदस्यों को चुना गया है.

लखनऊ: विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश लखनऊ की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को कर दी गई. सर्वसम्मति से देवेन्द्र पाल वर्मा को निर्विरोध प्रधान निर्वाचित किया गया. देवेन्द्र पाल वर्मा आर्य समाज के सर्वमान्य प्रतिनिधि हैं.

वह कई वर्षों से समाज की सेवा में लगे हुए हैं. उनके प्रयासों से सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्य समाज को शिखर तक ले जाने का काम किया है. देवेन्द्र पाल वर्मा ने आर्य समाज के विभिन्न सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया है. प्रदेश में शराबबंदी के लिए अब तक का सबसे सफल आंदोलन भी देवेन्द्र पाल वर्मा के प्रयासों से संचालित किया गया है.


कमेटी में इनको मिली जगह

देवेन्द्र पाल वर्मा के साथ कमेटी में प्रयागराज के पंकज जायसवाल को मंत्री के रूप मे निर्वाचित किया गया. कोषाध्यक्ष के पद पर मुजफ्फरनगर के अरविंद कुमार, वरिष्ठ प्रधान के पद पर शाहजहांपुर की गायत्री दीक्षित , मनमोहन तिवारी, डॉ. बीपी आर्या, चौधरी धनवीर सिंह, सिद्धार्थ कपूर और उपमंत्री पद पर सुनील कुमार, ज्ञानेन्द्र मलिक, बिजेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजय श्रीवास्तव को सहायक कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 75 जिलों से अंतरंग सदस्यों को चुना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.