ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने कहा, अस्पतालों में मरीजों को ठंड से बचाव के इंतजाम दुरुस्त करें - ठंड का प्रकोप

ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में रोगी व उनके परिवारीजनों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. भर्ती मरीजों को जरूरत के मुताबिक कंबल मुहैया कराए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:02 AM IST

लखनऊ : ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में रोगी व उनके परिवारीजनों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. भर्ती मरीजों को जरूरत के मुताबिक कंबल मुहैया कराए जाएंगे. परिवारीजनों के लिए रैन बसेरे में ठंड से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी, अस्पताल के सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में रोगियों को साफ-सुथरे कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे. बुखार के मरीजों को जरूरत के हिसाब से कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे. समय-समय पर कंबल धुलाए जाएंगे. ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, लिहाजा पहले से सभी इंतजाम जुटा लिए जाएंगे. जिन वार्डों में ब्लोवर की व्यवस्था है उसे शुरू कराया जाएगा, इसके अलावा महिला, मेडिसिन, सर्जरी समेत दूसरे वार्डों में ब्लोवर लगाए जाएंगे.

अलाव के करें इंतजाम : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीज के परिवारीजनों के लिए अलाव के इंतजाम किए जाएंगे. अस्पतालों के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलाए जाएंगे. वहीं रैन बसेरे में गद्दे व कंबल आदि की व्यवस्था की जाएगी. अस्पताल व रैन बसेरे के खिड़की दरवाजों को जिम्मेदार अधिकारी राउंड लेकर देखेंगे. अगर कोई दरवाजा या खिड़की का कांच टूटा है तो उसे दुरुस्त कराएंगे, ताकि ठंडी हवाओं के प्रवेश को रोका जा सके.

लखनऊ : ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में रोगी व उनके परिवारीजनों को ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. भर्ती मरीजों को जरूरत के मुताबिक कंबल मुहैया कराए जाएंगे. परिवारीजनों के लिए रैन बसेरे में ठंड से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी, अस्पताल के सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में रोगियों को साफ-सुथरे कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे. बुखार के मरीजों को जरूरत के हिसाब से कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे. समय-समय पर कंबल धुलाए जाएंगे. ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, लिहाजा पहले से सभी इंतजाम जुटा लिए जाएंगे. जिन वार्डों में ब्लोवर की व्यवस्था है उसे शुरू कराया जाएगा, इसके अलावा महिला, मेडिसिन, सर्जरी समेत दूसरे वार्डों में ब्लोवर लगाए जाएंगे.

अलाव के करें इंतजाम : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीज के परिवारीजनों के लिए अलाव के इंतजाम किए जाएंगे. अस्पतालों के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलाए जाएंगे. वहीं रैन बसेरे में गद्दे व कंबल आदि की व्यवस्था की जाएगी. अस्पताल व रैन बसेरे के खिड़की दरवाजों को जिम्मेदार अधिकारी राउंड लेकर देखेंगे. अगर कोई दरवाजा या खिड़की का कांच टूटा है तो उसे दुरुस्त कराएंगे, ताकि ठंडी हवाओं के प्रवेश को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें : सीमावर्ती इलाकों के विकास में धन की कमी नहीं आएगी आड़े, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.