लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को अपने आवास से 'तिरंगा यात्रा' को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. यह 'तिरंगा यात्रा' देश के शहीदों को समर्पित की गई है. देश की आजादी में शहीदों का क्या योगदान रहा है, इसी संदेश को यह 'तिरंगा यात्रा' जन-जन तक पहुंचाएगी. 'तिरंगा यात्रा' में कई गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें देशभक्ति से ओतप्रोत गाने बजाए जाएंगे.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में आज आजादी का प्रथम दिन मनाया जा रहा है. लोग इस उत्सव को जोश-खरोश के साथ हमेशा मनाते थे, जुलूस निकालते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. कोरोना की गाइडलाइन है. इसलिए प्रतीकात्मक रूप से आजादी का जश्न लोग अपने तरीके से सीमित संख्या में मना रहे हैं. रविवार 15 अगस्त के अवसर पर पूरे देश में खासतौर पर उत्तर प्रदेश में यह संकल्प है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा उत्तर प्रदेश आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़े.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा लोगों को रोजगार मिले, किसानों को उपज का मूल्य मिले और नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा काम करने का अवसर मिले, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार काम कर रही है. देश और प्रदेश में अमन हो, चैन हो, शांति हो, लोग क्षेत्रीयता, जातिवाद और संप्रदायवाद भूलकर आपस में मिलकर इस प्रदेश की प्रगति में लगें, यही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हमारा आह्वान है. उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलें, एकता, समन्वय, सौहार्द के साथ काम कर सकें, यही पूरे प्रदेश वासियों से उनकी अपील है.
इसे भी पढ़ें:- राजस्थान के डीजीपी की ईमेल-आईडी से UP POLICE को मिला आतंकी अलर्ट मैसेज, जांच शुरू
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 'तिरंगा यात्रा' का शुभारंभ करते हुए वहां आए हुए लोगों को शपथ दिलाई कि वे जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हम सदैव याद रखेंगे. देश के लिए किया गया उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. अगर जीवन में सफल होकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश के विभिन्न पदों पर निष्पक्ष रूप से कार्य करते हैं तो उनके लिए यही सच्ची देशभक्ति होगी.