ETV Bharat / state

एटा में 5 लोगों की मौत के मामले में आराधना मिश्रा ने की CBI जांच की मांग - etah family death case

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने एटा के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की अकेली पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगी, जिसमें डॉक्टरों ने मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया है.

aradhana mishra
आराधना मिश्रा
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:51 AM IST

लखनऊः एटा शहर के श्रृंगार नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने जांच रिपोर्ट पेश की है. इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि जिस परिवार के 5 सदस्य मारे गए हैं, उनके परिजनों से उन्होंने बात की है. पुलिस की थ्योरी में कोई दम नहीं है.

अपराधियों को बचाने की हो रही कोशिश
उन्होंने एटा के स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी रिपोर्ट होगी, जिसमें शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि मौत का कारण पारिवारिक कलह है. इससे साफ पता चलता है कि मामले की जांच में घोर लापरवाही की जा रही है और जानबूझकर अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

लीपापोती कर रहा स्थानीय प्रशासन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरी अपील है कि वह पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला करें और केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे. क्योंकि स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के लोग मामले की सच्चाई उजागर करने के बजाय लीपापोती करने में लगे हैं.

लखनऊः एटा शहर के श्रृंगार नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने जांच रिपोर्ट पेश की है. इस बात को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने बताया कि जिस परिवार के 5 सदस्य मारे गए हैं, उनके परिजनों से उन्होंने बात की है. पुलिस की थ्योरी में कोई दम नहीं है.

अपराधियों को बचाने की हो रही कोशिश
उन्होंने एटा के स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी रिपोर्ट होगी, जिसमें शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि मौत का कारण पारिवारिक कलह है. इससे साफ पता चलता है कि मामले की जांच में घोर लापरवाही की जा रही है और जानबूझकर अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

लीपापोती कर रहा स्थानीय प्रशासन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरी अपील है कि वह पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला करें और केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे. क्योंकि स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के लोग मामले की सच्चाई उजागर करने के बजाय लीपापोती करने में लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.