नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि आम आदमी पार्टी 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने आंदोलन से निकलकर पार्टी बनाई थी और सपने में भी नहीं सोचा था कि देशभर से जनता का इतना प्यार और विश्वास मिलेगा.
'यूपी में चाहते हैं दिल्ली जैसी सुविधा'
केजरीवाल ने कहा कि बीते 8 सालों में हमने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई है और पंजाब में पार्टी मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं एक बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में यूपी के लोग रहते हैं, दिल्ली में मिली सुविधाओं को लेकर उनका कहना है कि वे यूपी में भी ये सब चाहते हैं.
'वहां की पार्टियों से तंग आ चुके हैं'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी के भी लोग मेरे पास आकर कहते हैं कि वे वहां की पार्टियों से तंग आ चुके हैं, वे ही लोग आगे आएंगे और आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर प्रदेश को जागीर समझने वालों को हराएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी में हर पार्टी की सरकार आई है, लेकिन सभी ने अपना घर भरने के सिवाय कुछ नहीं किया. वहां के लोगों को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए दिल्ली आना पड़ता है.
'गोमतीनगर में मोहल्ला क्लीनिक'
इलाज और शिक्षा की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गोरखपुर और कानपुर में रहने वालों को इलाज और शिक्षा के लिए दिल्ली आना पड़ता है. केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या भारत का सबसे बड़ा राज्य भारत का सबसे विकसित राज्य नहीं बन सकता. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के संगम विहार में मोहल्ला क्लीनिक बन सकता है, तो लखनऊ के गोमतीनगर में क्यों नहीं बन सकता.
'दिल्ली-यूपी की तुलना'
दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यूपी में इतने लंबे पावर कट क्यों हो रहे हैं और यूपी के लोगों के इतने ज्यादा बिल क्यों आ रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने स्कूलों और महिला सुरक्षा के मामले में भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तुलना की और कहा कि यूपी वालों ने जिनपर विश्वास किया उन्होंने उनकी पीठ में छुरा घोंपा. उन्होंने कहा कि यूपी की राजनीति में आज सही और साफ नियत की कमी है.
ये भी पढ़े:-उपवास कार्यक्रम में केंद्र पर बरसे केजरीवाल, कहा- इन कानूनों से 16 गुना बढ़ जाएगी महंगाई
'एक मौका देकर देखिए'
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने साफ नियत से बदलाव करके दिखाया है. दिल्ली वाले सही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चाहते थे. हमने उन्हें दिया और यही कारण है कि दिल्ली वालों ने तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. उत्तर प्रदेश वासियों से एक मौका देने की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप भी हमें एक मौका देकर देखिए, बाकी सभी पार्टियों को भूल जाइएगा.