लखनऊ: राजधानी में चल रहे डिफेंस एक्सपो का औपचारिक समापन होने के बाद आम जनता के लिए दो दिनों तक इसके दरवाजे खोल दिए जाएंगे. पांच से नौ फरवरी तक आयोजित डिफेंस एक्सपो में अब बिजनेस मीटिंग का दौर खत्म हो चुका है. आठ और नौ फरवरी को डिफेंस एक्सपो के दरवाजे आम जनता के लिए भी खोल दिए जाएंगे. अब दो दिनों तक आम जनता यहां पर प्रवेश कर वायु और थल सेना के हैरतअंगेज करतब को देख सकेगी.
डिफेंस एक्सपो तक मुफ्त पहुंचाएंगी 105 सिटी बसें
डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने में आम जनता को दिक्कत न हो, इसके लिए 105 सिटी बसें भी मुफ्त यात्रा कराएंगी. यह बसें शहर के 13 पॉइंट से लोगों को मिलेंगी. इसके अलावा चारबाग, आलमबाग और पॉलिटेक्निक से भी ई-बसें पकड़कर लोग डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंच सकेंगे.
आम जनता लाइव डेमो का लुत्फ उठा सकेगी
डिफेंस एक्सपो में आम जनता लाइव डेमो का लुत्फ उठा सकेगी. इसमें एयर फोर्स की तरफ से फाइटर जेट सुखोई, मालवाहक ग्लोबमास्टर, सूर्य किरण की एयरोबैटिक टीम, हेलीकॉप्टर MI-17, तेजस, जगुआर, रूद्र रूप चिनूक और डोनियर हवा में करतब दिखाएंगे. जमीन पर बोफोर्स, बीएमपी एंटी टैंक, गाइडेड मिसाइल, घुड़सवारी और घोड़े पर योगा अर्जुन टैंक, ब्रिज लिंग सिस्टम, पैराट्रूपर्स और डेयरडेविल्स के बाइक स्टंट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.
सेना के हथियारों का होगा प्रदर्शन
स्टैटिक डिस्प्ले में एंटी सैटेलाइट मिसाइल, अश्विन एयर डिफेंस सिस्टम, एंटीवायरस एप्स लांचर, ब्रह्मोस मिसाइल, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल, रोबोट देसी बॉस के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवा सकेंगे.
शनिवार शाम होगा औपचारिक समापन
डिफेंस एक्सपो 2020 का औपचारिक समापन शनिवार शाम को हो जाएगा. समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. हालांकि रविवार को भी एक्सपो के दरवाजे आम जनता के लिए खुले रहेंगे. वहीं रविवार को दोपहर 12 बजे लाइव शो के बाद 1:30 बजे पूरी तरह से डिफेंस एक्सपो समाप्त हो जाएगा.