लखनऊ : राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर लखनऊ भेजे हैं. जानकारी के अनुसार, 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन वाले सिलेंडर लखनऊ भेजे गए हैं. लखनऊ से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर सोमवार को लखनऊ में राज्य सरकार को ऑक्सीजन की बड़ी खेप सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहर जारी, आज सुबह राजधानी में मिले 2200 नए संक्रमित
5000 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर मिले
रक्षामंत्री ने लखनऊ में ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं. डीआरडीओ की मदद से इनकी आपूर्ति की जाएगी. सरकार इनका इस्तेमाल उन कोविड हॉस्पिटल में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं. बता दें कि डीआरडीओ लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की एक खेप कानपुर भी पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें- कुछ ऐसे बनकर तैयार होती है जीवन रक्षक 'ऑक्सीजन'
गौरतलब है कि लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं. कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ना बेड मिल पा रहे हैं और ना ही उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं. ऐसे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ के सहयोग से ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडरों की व्यवस्था की है, जिससे लखनऊ के कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी.