लखनऊः काकोरी थाना क्षेत्र के रहमान खेड़ा के जंगलों के एक युवक का शव पेड़ से बेल्ट के सहारे लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों की मानें तो युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है. मृतक की पहचान मलिहाबाद के रहिमाबाद के अरुण मौर्या के रूप में हुई है. शव 2-3 दिन से ज्यादा की प्रतीत हो रही है.
सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
काकोरी थाना के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि रहमान खेड़ा के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति अज्ञात का शव सड़ी-गली अवस्था में पेड़ से लटका मिला है. मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है जिस पर अरुण मौर्य पुत्र छत्रपाल मौर्य निवासी गोंडा मौसम नगर पोस्ट रहीमाबाद थाना मलिहाबाद अंकित है. थाना मलिहाबाद से नाम पता तस्दीक एवं पहचान कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका
परिजनों से नही हो पा रहा संपर्क
इंस्पेक्टर ने बताया शव की शिनाख्त के लिए मलिहाबाद कोतवाल से फोन कर जानकारी ली गई तो उन्होंने मृतक के मामा का मोबाइल नंबर दिया था. लेकिन फोन से संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस की माने तो अरुण पिछले 4 वर्षों से अपने मामा के घर रहिमाबाद में रहता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है. फिलहाल अरुण के परिजनों से पुलिस लगातार संपर्क करने में लगी हुई है.