ETV Bharat / state

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा सपा में शामिल

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 5:28 PM IST

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी का सदस्यता दिलाई. वहीं गोड़ा जिले के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद प्रत्याशी ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की है.

शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समाजवादी पार्टी में शामिल.
शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समाजवादी पार्टी में शामिल.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही गोंडा जिले के पूर्व विधायक रमेश गौतम और पूर्व सांसद प्रत्याशी मसूद आमल सहित 36 लोगों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की. अखिलेश यादव ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाएगी.


किसानों से लिए डेथ वारंट है कृषि कानून

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में आवाज उठा रही है. इसके बदले सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और सपा की आवाज को दबाया जा रहा है.


भ्रष्टाचार में लिप्त हैं सरकार के लोग
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री आजम खान के उत्पीड़न व पशुपालन घोटाले पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी और सरकार के लोग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

भाजपा जैसा झूठ किसी ने नहीं बोला

अखिलेश यादव ने कहा कि जितना झूठ भाजपा सरकार ने बोला है. अभी तक किसी भी सरकार ने इतना झूठ नहीं बोला है. इतना भ्रष्टाचार भी किसी सरकार में नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.

छोटे दलों के लिए खुला है रास्ता
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सभी छोटे दलों के लिए समाजवादी पार्टी के रास्ते खुले हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी.

किसानों को धोखा दे रही सरकार
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को धोखा दे रही है. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों को फसल खरीद का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है.


सपा के विजन पर चल रही भाजपा
पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के विजन पर चल रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और मेट्रो यह सारी योजनाएं सपा सरकार की थी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कुछ नया नहीं किया. वह केवल सपा की योजनाओं का फीता काटकर वाहवाही लूट रही है.


हवाई जहाज पर भी कार्रवाई करे सरकार
गाड़ियों पर जाति लिखे होने पर पुलिस- प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज पर भी नाम लिखे होते हैं. सरकार को उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही गोंडा जिले के पूर्व विधायक रमेश गौतम और पूर्व सांसद प्रत्याशी मसूद आमल सहित 36 लोगों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की. अखिलेश यादव ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाएगी.


किसानों से लिए डेथ वारंट है कृषि कानून

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में आवाज उठा रही है. इसके बदले सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और सपा की आवाज को दबाया जा रहा है.


भ्रष्टाचार में लिप्त हैं सरकार के लोग
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री आजम खान के उत्पीड़न व पशुपालन घोटाले पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी और सरकार के लोग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

भाजपा जैसा झूठ किसी ने नहीं बोला

अखिलेश यादव ने कहा कि जितना झूठ भाजपा सरकार ने बोला है. अभी तक किसी भी सरकार ने इतना झूठ नहीं बोला है. इतना भ्रष्टाचार भी किसी सरकार में नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे.

छोटे दलों के लिए खुला है रास्ता
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सभी छोटे दलों के लिए समाजवादी पार्टी के रास्ते खुले हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी.

किसानों को धोखा दे रही सरकार
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को धोखा दे रही है. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों को फसल खरीद का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है.


सपा के विजन पर चल रही भाजपा
पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के विजन पर चल रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और मेट्रो यह सारी योजनाएं सपा सरकार की थी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कुछ नया नहीं किया. वह केवल सपा की योजनाओं का फीता काटकर वाहवाही लूट रही है.


हवाई जहाज पर भी कार्रवाई करे सरकार
गाड़ियों पर जाति लिखे होने पर पुलिस- प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज पर भी नाम लिखे होते हैं. सरकार को उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

Last Updated : Dec 29, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.