लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग ने गुरुवार को 729 ग्राम सोना पकड़ा. दुबई से आए विमान संख्या आईएस 1194 से उतरे यात्री के पास बैगेज चेकिंग के दौरान ये सोना बरामद हुआ. बरामद हुए सोने की कीमत लगभग 38 लाख 10 हजार रुपये है.
कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यात्री सोने को फॉयल के रूप में डालकर अपनी ट्रॉली बैग में छिपाकर ला रहा था. जब्त किए गए सोने को खिलौने के बॉक्स के कार्ड बोर्ड, चाय पत्ती के बॉक्स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में फिक्स करके लाया गया था.
जब्त किया गया सोना
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से आए एक व्यक्ति के पास चेकिंग के दौरान 729 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 38 लाख 10 हजार रुपये है. यात्री सोने को फॉयल के रूप में डालकर बैग में छुपा कर ला रहा था. यात्री से सोने के बारे में पूछताछ करने पर वह कुछ भी नहीं बता सका. इसके बाद सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत उपरोक्त सोने को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पकड़े जा रहे तस्कर
सोने की तस्करी करने वाले लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पकड़े जा रहे हैं. वह नए-नए तरीके इजाद कर बिना सीमा शुल्क अदा किए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी रखे हुए हैं. ये तस्कर सोने को बटन के रूप में, कभी स्क्रू के रूप में, कभी बैग की वेडिंग के रूप में ढाल कर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की नजरों से बचकर ये तस्कर नहीं जा पा रहे हैं.