लखनऊ: जिले के पारा थाना क्षेत्र में रुपये की नोटों की गड्डी मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस पहुंची ने इन सभी रुपयों को बरामद कर लिया है, हालांकि तब तक काफी लोग नोटों को ले जा चुके थे. रुपये की नोट कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका है.
पारा थाना पुलिस ने इन नोटों की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दे दी है. इसके बाद सीएमओ कार्यालय ने पुलिस से नोटों को ले गए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है.
पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है जो नोटों को ले गए हैं. ताकि इन लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल जा सके. सीएमओ कार्यालय ने सभी नोटों को सावधानी बरतते हुए मौके पर से लेकर माल खाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.