ETV Bharat / state

लोकबंधु अस्पताल में दिसंबर से शुरू होगी सीटी स्कैन जांच, ये है तैयारी

लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) में जांच और इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यहां दिसंबर की शुरुआत से मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी. यह सीटी स्कैन पूरी तरह से निशुल्क और 24 घंटे होगी. मशीन को लगाने के लिए अस्पताल में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रेडियोलॉजी विभाग के पास सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) में जांच और इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यहां दिसंबर की शुरुआत से मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी. यह सीटी स्कैन पूरी तरह से निशुल्क और 24 घंटे होगी. मशीन को लगाने के लिए अस्पताल में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रेडियोलॉजी विभाग के पास सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी. अभी तक इस अस्पताल में सीटी स्कैन न होने से मरीजों को जांच और इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता था, लेकिन, अब इस परेशानी से निजात मिलेगी.



लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) के एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा समय में जरूरत को देखते हुए अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन स्थापित की गई है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है, इसके लिए टेक्नीशियन भी बाहर से आए हैं. बस कुछ काम बाकी है जोकि टेक्नीशियन कर रहे हैं. जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. पहले अक्टूबर में शुरू होने की तैयारी थी, लेकिन अब दिसंबर में शुरू करने की बात हुई है. डॉ. अजय ने बताया कि हमारे यहां रोजाना के हिसाब से लगभग तीन से चार ऐसे मरीज आते हैं, जिन्हें सच में सीटी स्कैन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि मरीजों को मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं निजी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए 10,000 से अधिक रुपए मरीजों को देना होता है.



इस दौरान उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन की लेजर किरणें हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालती हैं. एक सीटी स्कैन, एक्सरे से 100 से एक हजार गुना तक अधिक घातक होता है. मरीजों की स्टडी में पाया गया है कि जल्दी-जल्दी सीटी स्कैन कराने से डीएनए डैमेज हो जाता है, जिसका असर आने वाली संतानों पर तो पड़ता है. साथ ही कैंसर होने का खतरा भी दस गुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें : बिजलीकर्मियों का 29 को कार्य बहिष्कार, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने खुद को किया दूर

लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) में जांच और इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यहां दिसंबर की शुरुआत से मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगी. यह सीटी स्कैन पूरी तरह से निशुल्क और 24 घंटे होगी. मशीन को लगाने के लिए अस्पताल में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रेडियोलॉजी विभाग के पास सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी. अभी तक इस अस्पताल में सीटी स्कैन न होने से मरीजों को जांच और इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ता था, लेकिन, अब इस परेशानी से निजात मिलेगी.



लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) के एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा समय में जरूरत को देखते हुए अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन स्थापित की गई है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है, इसके लिए टेक्नीशियन भी बाहर से आए हैं. बस कुछ काम बाकी है जोकि टेक्नीशियन कर रहे हैं. जल्द ही मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. पहले अक्टूबर में शुरू होने की तैयारी थी, लेकिन अब दिसंबर में शुरू करने की बात हुई है. डॉ. अजय ने बताया कि हमारे यहां रोजाना के हिसाब से लगभग तीन से चार ऐसे मरीज आते हैं, जिन्हें सच में सीटी स्कैन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि मरीजों को मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं निजी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए 10,000 से अधिक रुपए मरीजों को देना होता है.



इस दौरान उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन की लेजर किरणें हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालती हैं. एक सीटी स्कैन, एक्सरे से 100 से एक हजार गुना तक अधिक घातक होता है. मरीजों की स्टडी में पाया गया है कि जल्दी-जल्दी सीटी स्कैन कराने से डीएनए डैमेज हो जाता है, जिसका असर आने वाली संतानों पर तो पड़ता है. साथ ही कैंसर होने का खतरा भी दस गुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें : बिजलीकर्मियों का 29 को कार्य बहिष्कार, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने खुद को किया दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.