ETV Bharat / state

लखनऊ: इंडोर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने से रेलकर्मियों को मिलेगा बेहतर इलाज

यूपी की राजधानी लखनऊ के उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंडोर अस्पताल में शनिवार को अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई. अस्पताल में मशीन के लगने से अब रेल कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी.

इंडोर अस्पताल में इंस्टॉल की गई सीटी स्कैन मशीन.
इंडोर अस्पताल में इंस्टॉल की गई सीटी स्कैन मशीन.
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:55 AM IST

लखनऊ : रेलवे कर्मचारियों के विरोध के बाद आखिरकार इंडोर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई. मशीन के लग जाने से अब लाखों रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. अस्पताल में मशीन लग जाने से रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि करीब दो साल पहले उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल के लिए सीटी स्कैन मशीन को अति आवश्यक बताकर टेंडर कर दिया गया था. टेंडर हो जाने के बाद जब 7.23 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन आ गई तो अस्पताल प्रशासन इस मशीन को लेने से ही मना कर रहा था. अस्पताल के लिए अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन को गैर जरूरी बताते हुए इसे दक्षिण रेलवे भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसे लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने मोर्चा खोल दिया. महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर कड़ी नाराजगी जाहिर की.

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि लखनऊ मंडल में यह मशीन लगने से करीब 12 मंडलों के लाखों रेलमर्कियों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. जब रेल कर्मियों की नाराजगी बढ़ी तो रेलवे बोर्ड ने मशीन को अस्पताल में ही रखने का निर्णय लिया. जिसके बाद शनिवार को मशीन अस्पताल में इंस्टॉल कर दी गई.

बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के इलाज की व्यवस्था के लिए रेलवे ने अस्पताल स्थापित किए हैं. इन अस्पतालों में रेलकर्मी अपने परिवार का भी इलाज करा सकते हैं. जहां-जहां रेलवे के अस्पतालों में उपकरणों की कमी है उन्हें भी अब रेलवे पूरा करा रहा है. कोरोना महामारी के दौर में रेलवे अस्पतालों को कोविड-19 इलाज के लिए भी तैयार किया गया है. रेल कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर रेलवे अस्पताल में ही इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लगने से रेल कर्मचारियों में खुशी है.

लखनऊ : रेलवे कर्मचारियों के विरोध के बाद आखिरकार इंडोर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई. मशीन के लग जाने से अब लाखों रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. अस्पताल में मशीन लग जाने से रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

बता दें कि करीब दो साल पहले उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल के लिए सीटी स्कैन मशीन को अति आवश्यक बताकर टेंडर कर दिया गया था. टेंडर हो जाने के बाद जब 7.23 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन आ गई तो अस्पताल प्रशासन इस मशीन को लेने से ही मना कर रहा था. अस्पताल के लिए अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन को गैर जरूरी बताते हुए इसे दक्षिण रेलवे भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसे लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने मोर्चा खोल दिया. महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर कड़ी नाराजगी जाहिर की.

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि लखनऊ मंडल में यह मशीन लगने से करीब 12 मंडलों के लाखों रेलमर्कियों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. जब रेल कर्मियों की नाराजगी बढ़ी तो रेलवे बोर्ड ने मशीन को अस्पताल में ही रखने का निर्णय लिया. जिसके बाद शनिवार को मशीन अस्पताल में इंस्टॉल कर दी गई.

बता दें कि रेलवे कर्मचारियों के इलाज की व्यवस्था के लिए रेलवे ने अस्पताल स्थापित किए हैं. इन अस्पतालों में रेलकर्मी अपने परिवार का भी इलाज करा सकते हैं. जहां-जहां रेलवे के अस्पतालों में उपकरणों की कमी है उन्हें भी अब रेलवे पूरा करा रहा है. कोरोना महामारी के दौर में रेलवे अस्पतालों को कोविड-19 इलाज के लिए भी तैयार किया गया है. रेल कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर रेलवे अस्पताल में ही इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लगने से रेल कर्मचारियों में खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.