गिरिडीहः सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन के हवलदार अशोक कुमार का इलाज के दौरान रविवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में निधन हो गया. अशोक जिले के तिसरी में पदस्थापित थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जवान को इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका निधन हो गया.
कोविड जांच के बाद किया गया पोस्टमार्टम
जवान अशोक कुमार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के नागला नारायणी गांव के रहने वाले थे. निधन के बाद अशोक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के पूर्व अशोक के शव का कोविड जांच भी किया गया. हालांकि, कोविड जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. शव के पोस्टमार्टम के दौरान सीआरपीएफ के कई अधिकारी और जवान सदर अस्पताल में मौजूद रहे.
पोस्टमार्टम के बाद शव को सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कैंप में लाया गया. जहां सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अशोक के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ की ओर से उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागलानारायणी गांव भेज दिया गया.
श्रद्धांजलि देने वालों में द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता और तिलक राज, उप कमांडेंट नवीन कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य शामिल थे. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हवलदार अशोक काफी बहादुर थे. वे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पूर्व में घायल भी हो चुके हैं.