ETV Bharat / state

सुपारी किलर गिरोह के पांच कुख्यातों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, उन्नाव में हत्या कर हो गए थे फरार

यूपी एसटीएफ (UP STF arrested five criminals) ने सुपारी किलर गिरोह के पांच बदमााशों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से वाहन, हथियार और रुपये बरामद किए गए हैं.

सुपारी किलर
सुपारी किलर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 8:56 PM IST

लखनऊ : उन्नाव में संतोष यादव की हत्या करने वाले पांच सुपारी किलर को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिन पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें उन्नाव निवासी इरफान अली, हरदोई निवासी इमरान उर्फ लद्दन, लखनऊ निवासी शारूख व जमशेद और गोलू हैं. इन सभी को लूट, हत्या और गोकशी के मामले में रहीमाबाद पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था. पारा से गिरफ्तार इन सभी बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, दो चौपहिया वाहन और 11,080 रुपये बरामद हुए हैं.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, 17 अक्टूबर में उन्नाव में हुई औरास निवासी संतोष यादव की हत्या में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उन्नाव पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी. इसके लिए एक टीम गठित की गई थी. सूचना मिली कि इन सुपारी किलर के गिरोह के सदस्य आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के निकट मिलने वाले हैं. इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी सलमान उर्फ गोलू ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे वह अपने साथी इमरान, शारूख व चांद के साथ मिलकर औरास निवासी संतोष यादव की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के लिए इरफान उर्फ फन्ना ने उन्हें सुपारी दी थी. बताया कि, इरफान और संतोष यादव के बीच चुनावी रंजिश थी. संतोष यादव फन्ना के अवैध धंधों की मुखबिरी कर उसे परेशान करता था. इसी वजह से उसने सुपारी देकर संतोष यादव की हत्या करा दी. वहीं अन्य आरोपी शारूख ने एसटीएफ को बताया कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम इरफान उर्फ फन्ना के साथ मिलकर करता है. वह गिरोह को असलहे और छिपने के ठिकाने मुहैया कराता था.

यह भी पढ़ें : शामली में ISI एजेंट के घर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की छापेमारी, मकान सील

लखनऊ : उन्नाव में संतोष यादव की हत्या करने वाले पांच सुपारी किलर को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिन पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें उन्नाव निवासी इरफान अली, हरदोई निवासी इमरान उर्फ लद्दन, लखनऊ निवासी शारूख व जमशेद और गोलू हैं. इन सभी को लूट, हत्या और गोकशी के मामले में रहीमाबाद पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था. पारा से गिरफ्तार इन सभी बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, दो चौपहिया वाहन और 11,080 रुपये बरामद हुए हैं.

एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि, 17 अक्टूबर में उन्नाव में हुई औरास निवासी संतोष यादव की हत्या में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उन्नाव पुलिस ने एसटीएफ से मदद मांगी थी. इसके लिए एक टीम गठित की गई थी. सूचना मिली कि इन सुपारी किलर के गिरोह के सदस्य आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के निकट मिलने वाले हैं. इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी सलमान उर्फ गोलू ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे वह अपने साथी इमरान, शारूख व चांद के साथ मिलकर औरास निवासी संतोष यादव की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के लिए इरफान उर्फ फन्ना ने उन्हें सुपारी दी थी. बताया कि, इरफान और संतोष यादव के बीच चुनावी रंजिश थी. संतोष यादव फन्ना के अवैध धंधों की मुखबिरी कर उसे परेशान करता था. इसी वजह से उसने सुपारी देकर संतोष यादव की हत्या करा दी. वहीं अन्य आरोपी शारूख ने एसटीएफ को बताया कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम इरफान उर्फ फन्ना के साथ मिलकर करता है. वह गिरोह को असलहे और छिपने के ठिकाने मुहैया कराता था.

यह भी पढ़ें : शामली में ISI एजेंट के घर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की छापेमारी, मकान सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.