ETV Bharat / state

चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार लखनऊ में चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं ठाकुरगंज में मंदिर में हुई चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:12 AM IST

लखनऊ: गुरुवार का दिन लखनऊ पुलिस के लिए अच्छा रहा. लखनऊ की कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने पूर्व में दो थानां क्षेत्रो में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया. दोनों वारादात के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक मौअज्जमनगर से सिद्धार्थनगर के देबुरुआ बढ़नी निवासी अब्दुल कादिर (27 वर्ष) और नेपाल के कपिलवस्तु विधानगर के मो. तनवीर रजा (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मोबाइल व्यापारी हैं. आरोपित अब्दुल कादिर की बढ़नी में मोबाइल की दुकान है. वहीं मो. तनवीर की नेपाल में दुकान हैं. ये लोग चोरी के मोबाइल खरीदते थे और इनको नेपाल और बार्डर पर जाकर बेचे देते थे. बरामद किये गये मोबाइल की कीमत करीब छह लाख रुपये है.

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि ठाकुरगंज में मंदिर में चोरी की फुटेज के आधार पर ठाकुरगंज के मल्लपुर के राजू उर्फ ननकऊ (40 वर्ष), मनोज सोनी (44 वर्ष), महानगर के बादशाहनगर के रहमुद्दीन उर्फ पप्पू (20 वर्ष), फैजुल हसन उर्फ रिजवी (19 वर्ष) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने 7 जुलाई को भुइयन देवी मंदिर में चोरी करने की बात कबूली.

उन्होंने 22 मई को गौशाला रोड स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर चोरी करने और 24 जून को बालागंज स्थित घर में चोरी करने की बात कबूल की. आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल वह हरदोई के नानागंज ग्रंट झाला निवासी मोईनुद्दीन (24 वर्ष) को बेचते थे. आरोपी राजू के खिलाफ 10 मुकदमे, रहमुद्दीन पर तीन, मनोज सोनी व फैजुल हसन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत

लखनऊ: गुरुवार का दिन लखनऊ पुलिस के लिए अच्छा रहा. लखनऊ की कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने पूर्व में दो थानां क्षेत्रो में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया. दोनों वारादात के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक मौअज्जमनगर से सिद्धार्थनगर के देबुरुआ बढ़नी निवासी अब्दुल कादिर (27 वर्ष) और नेपाल के कपिलवस्तु विधानगर के मो. तनवीर रजा (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मोबाइल व्यापारी हैं. आरोपित अब्दुल कादिर की बढ़नी में मोबाइल की दुकान है. वहीं मो. तनवीर की नेपाल में दुकान हैं. ये लोग चोरी के मोबाइल खरीदते थे और इनको नेपाल और बार्डर पर जाकर बेचे देते थे. बरामद किये गये मोबाइल की कीमत करीब छह लाख रुपये है.

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि ठाकुरगंज में मंदिर में चोरी की फुटेज के आधार पर ठाकुरगंज के मल्लपुर के राजू उर्फ ननकऊ (40 वर्ष), मनोज सोनी (44 वर्ष), महानगर के बादशाहनगर के रहमुद्दीन उर्फ पप्पू (20 वर्ष), फैजुल हसन उर्फ रिजवी (19 वर्ष) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने 7 जुलाई को भुइयन देवी मंदिर में चोरी करने की बात कबूली.

उन्होंने 22 मई को गौशाला रोड स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर चोरी करने और 24 जून को बालागंज स्थित घर में चोरी करने की बात कबूल की. आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल वह हरदोई के नानागंज ग्रंट झाला निवासी मोईनुद्दीन (24 वर्ष) को बेचते थे. आरोपी राजू के खिलाफ 10 मुकदमे, रहमुद्दीन पर तीन, मनोज सोनी व फैजुल हसन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बेटे ने पहले मां पर किया चाकू से हमला फिर घर के सिलेंडर में लगा दी आग, ब्लास्ट में बहन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.