लखनऊ: विधानभवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सातवें सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के हाथों किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोंविद चौधरी ने हिस्सा लिया. विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्मेलन पहली बार उत्तर प्रदेश में हो रहा है. इससे पहले छठां सम्मेलन बिहार के पटना में आयोजित किया गया था.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दीप जलाकर उद्घाटन किया
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दीप जलाकर सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) सम्मेलन का उद्घाटन किया. ओम बिड़ला ने बताया कि लोकतंत्र हमारे राष्ट्र की आत्मा है. जनता के प्रतिनिधियों को जनता के विश्वास और भरोसे पर खरे उतरना बहुत जरुरी है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता के बुनियादों सवालों को सदन के माध्यम से उठाएं. उन्होंने बताया कि विधानमंडल का सरकार पर नियंत्रण रखना बहुत जरुरी होता है. मैं सीएम योगी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम योगी का धन्यवाद किया
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सबसे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का स्वागत करता हूं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं. कार्यक्रम के आयोजन में उनकी महत्तवपूर्ण भूमिका है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा जनता के सवालों को उठाती है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करती है. जनता ने हमपर जो विश्वास दिलाया है. उसपर हमें खरे उतरना है. मैं यहां मौजूद सभी महानुभावों का दिल से शुक्रिया करता हूं. लालजी टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने का पूरा मौका दिया जाता हैं. हम पूरा प्रयास करते हैं कि किसी के अधिकारों का हनन न हो.
विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने ओम बिड़ला का स्वागत किया
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि मैं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का स्वागत करता हूं. मैं सीपीए के प्रमुख और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वागत करता हूं. इन्होंने इस कार्यक्रम का दायित्व उत्तर प्रदेश को सौंपा है. इसके लिए मैं इनका धन्यवाद करता हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है. हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि हम पूरी कोशिश करते हैं कि सरकार जनता के विश्वास को जीते. जनता ने हमें अपना प्रतिनिधि बनाया है. उनके उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ से युवा महोत्सव का समापन LIVE