लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. अब जो स्वास्थ्य कर्मचारी बच गए हैं, उन्हें 15 फरवरी को एक और मौका दिया जाएगा. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. 5 फरवरी के बाद अब 11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का कार्य करेगा.
वैक्सीनेशन में यूपी सबसे आगे
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी है. अब तक उत्तर प्रदेश में 673210 फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला प्रदेश बन गया है.
यह है वैक्सीनेशन का शेड्यूल
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. 11, 12 और 18 फरवरी को दूसरे चरण के तहत वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. वहीं, पहले चरण के तहत 12, 16, 18 और 22 मार्च को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. 11 फरवरी को 30 प्रतिशत, 12 फरवरी को 30 प्रतिशत और 18 फरवरी को 30 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा.