लखनऊ: इंग्लैंड में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन के आने के बाद दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि यह कोरोना का नया स्ट्रेन और अधिक संक्रामक है. इसके मद्देनजर भारत के कई राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है.
उत्तर प्रदेश में भी ब्रिटेन और इसके आस-पास के देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया गया है. 9 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से यूपी आए हैं, उन सभी लोगों का आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने दी. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया. वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि जो ब्रिटेन से आएं हैं. उन्हें 10 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा.
-
विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित हुआ है। 09 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से आए हैं, उन सभी लोगों का RT-PCR के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा: ACS, सूचना, श्री @navneetsehgal3 जी@sanjaychapps1 @ShishirGoUP pic.twitter.com/SIDFLM2Hrz
— Government of UP (@UPGovt) December 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित हुआ है। 09 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से आए हैं, उन सभी लोगों का RT-PCR के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा: ACS, सूचना, श्री @navneetsehgal3 जी@sanjaychapps1 @ShishirGoUP pic.twitter.com/SIDFLM2Hrz
— Government of UP (@UPGovt) December 24, 2020विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित हुआ है। 09 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से आए हैं, उन सभी लोगों का RT-PCR के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा: ACS, सूचना, श्री @navneetsehgal3 जी@sanjaychapps1 @ShishirGoUP pic.twitter.com/SIDFLM2Hrz
— Government of UP (@UPGovt) December 24, 2020
बता दें कि 22 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर दर 95% से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया था कि लगभग साढ़े 5 महीनों के बाद ऐसा हुआ है कि भारत में कोविड-19 के 3 लाख से कम सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सक्रिय मामले समग्र मामलों से 3% से भी कम हैं. देश में अब तक वायरस के स्वरूप में परिवर्तन का कोई मामला सामने नहीं आया है.
इस बीच ब्रिटेन से आए यात्रियों में अभी तक 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 6 मरीज बुधवार को और 5 मंगलवार को मिले थे. मंगलवार देर रात करीब 500 से अधिक यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच कराई गई, जिसमें 6 पॉजिटिव मिले. इनके सैंपल लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजे गए हैं, जहां से इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.