लखनऊ: डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक इंदिरानगर निवासी यात्री बुधवार को नागपुर से लौटा था. ट्रेन से आए यात्री के एंटीजेन टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद उसका अरटीपीसीआर टेस्ट भी पॉजिटिव आया. वहीं महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कई संक्रमित मरीज मिलने से यात्री को डेल्टा प्लस का संदिग्ध मानते हुए जीन सिक्वेंसिंग के लिए सैम्पल भेजा है. केजीएमयू में जीन सिक्वेंसिंग कराई जाएगी.
ट्रेन से आए एक यात्री में संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे डिब्बे में बैठे दूसरे यात्रियों की जान सांसत में पड़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि सफर लंबा होने से दूसरे यात्रियों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा दूसरे प्रान्तों से आने वाले यात्री कम से कम से 7 दिन खुद को आइसोलेट करें. लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराएं.
इसे भी पढ़ें- ऑडिट में बढ़ रही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या
राजधानी में 15 जून से डेथ ऑडिट का काम चल रहा है. ऐसे में हर रोज 10 से 12 मरीजों की मौत का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है. गुरुवार को डेथ ऑडिट का काम नहीं हुआ. इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
मौजूदा समय में 281 सक्रिय मरीज बचे हैं. लखनऊ में 24 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. यह मरीज अलीगंज, चौक, चिनहट, इंदिरानगर, गोमतीनगर और आलमबाग इलाके के हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में बाजारों में काफी भीड़ हो रही है. लोग हिदायतों के बावजूद मास्क नहीं लगा रहे हैं.