लखनऊ: कोरोना के बढ़ते प्रकोप से अब रेलवे, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. यहां पर सिविल डिफेंस के लोग यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे. जिस यात्री में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे, उसे तत्काल रेलवे स्टेशन पर आरक्षित कमरे में रखा जाएगा और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा जाएगा. रेलवे के डॉक्टरों की टीम भी यहां पर मौजूद है, जो यात्रियों पर नजर रखेगी.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर हर रोज हजारों की तादाद में यात्री आते-जाते हैं. किसी एक यात्री में भी कोरोना वायरस अगर फैला, तो इसकी चपेट में तमाम यात्री आ सकते हैं. इसको लेकर सजग हुए रेलवे ने स्टेशन पर ही हेल्प डेस्क बना दी है. यहां पर लगभग 6 सिविल डिफेंस की तैनाती की गई है, जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी देंगे.
हेल्प डेस्क पर तैनात राजकुमार बताते हैं कि यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे छींकते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करें या फिर चेहरे पर मास्क लगाएं. अपने साथ सैनिटाइजर रखें और उसका इस्तेमाल करें. जिस व्यक्ति को छींक या खांसी आ रही है, उससे 1 मीटर की दूरी बनाए रखें. किसी यात्री पर शक है तो उसकी जानकारी हमें दें, जिससे हम उस यात्री का इलाज करा सकें.
राजकुमार ने बताया कि यहां पर एक इमरजेंसी रूम भी बनाया गया है, जहां कोरोना के लक्षण जिस यात्री में नजर आएंगे, उसे रखा जाएगा और जो पांच अस्पताल कोरोना के लिए काम कर रहे हैं, वहां तत्काल एंबुलेंस बुलाकर भेजा जाएगा. इनमें राम मनोहर लोहिया, केजीएमयू और सिविल अस्पताल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की पुष्टि पर राजधानी हुई सतर्क, अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड