लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस दिनों दिन बढ़ रहा है. 24 घंटे में 188 नए केस मिले. इसमें सर्वाधिक नोएडा 108, गाजियाबाद 38, लखनऊ में 10 केस मिले हैं. इस दौरान 123 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं.
इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं.
मास्क और ट्रिपल टी पर जोर
मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में लखनऊ और एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.
यह भी पढ़ें- आजम खां की रिहाई को लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे रविदास मेहरोत्रा
वहीं, यूपी में बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. राज्य में शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बना है. देश में 31 करोड़ डोज लगाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया.
17 करोड़ से ज्यादा को पहली डोज
यूपी में कुल 31 करोड़ 1 लाख 25 हजार 296 को डोज लगी. इसमें पहली डोज 17 करोड़ 1 लाख 23 हजार से अधिक को लगाई गई. दूसरी डोज 13 करोड़ 73 लाख 35 हजार से अधिक को लगी. 15 से 17 साल तक के 1, 48 ,87,177 को पहली, 87,14,303 किशोरों को दूसरी डोज लगी. इसके अलावा 12 से 14 साल तक के बच्चों को 33, 77,192 को पहली, 3,190 को दूसरी डोज लगी है.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण, 8 हजार से ज्यादा बूथ
यूपी में डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है. शुक्रवार को 8,798 बूथों पर टीकाकरण शुरू किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप