लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर राजधानी लखनऊ से एक राहत की खबर सामने आयी है. दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में शामिल हो गए लोगों में कोरोना वायरस फैल जाने के बाद पूरे देशभर में इस जमात में शामिल हुए लोगों को खंगाला जा रहा है.
इसी में राजधानी लखनऊ से करीब 27 लोग ऐसे मिले थे, जो इस जमात में शामिल हुए थे. इसके बाद इन सभी लोगों के सैंपल लिए गए और सैंपल को जांच के लिए भेजा गया.
पूरे मामले में इन सभी 27 लोगों में 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस की नेगेटिव मिली है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. हालांकि, अभी कई लोग इस जमात में शामिल हुए थे, जिनमें से 10 लोगों की सूची मिली है.
इन सभी लोगों को राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में रखा गया है. वहीं इन 27 लोगों को राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में रखा गया था. इन सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद इनमें से 26 लोगों की रिपोर्ट देखी गई है.
इसे भी पढ़ें- शामली: कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, जांच रिपोर्ट का था इंतजार