लखनऊ: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है. उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम है.
यूपी में रोजाना 100 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं यूपी सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम भी उठा रही है. कोरोना मरीजों की मृत्यु का सिलसिला एक अप्रैल से शुरू हुआ. अब 15 मई तक कोरोना मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा 88 हो गया है.
यूपी में 2 फीसदी कोरोना मरीजों की मृत्यु
8 मई को 1 दिन में सबसे ज्यादा 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. दूसरे अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में कोरोना के मरीजों की मृत्यु दर कम है. पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र में मृत्यु दर 6 से लेकर 10 फीसदी के बीच है. वहीं यूपी में 2 फीसदी लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है.