ETV Bharat / state

एलडीए में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने सीएम को लिखा पत्र - लखनऊ न्यूज

एलडीए में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

एलडीए में भ्रष्टाचार
एलडीए में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:46 AM IST

लखनऊ : एलडीए में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है और दूसरी तरफ एलडीए भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. एलडीए से आम आवंटियों की 20 हजार फाइलें गायब हैं. यह फाइलें उन आवंटियों की हैं जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से आशियाना खरीदा था. चिंताजनक बात यह है कि अफसरों को यह भी नहीं पता कि किस योजना में कितनी फाइलें गायब हैं. जिस कंपनी को फाइलें स्कैन करने के नाम पर भेजी गई थीं उसने दावा कर दिया है कि एलडीए ने यह फाइलें उसे कभी दी ही नहीं.

मुकेश सिंह चौहान.
मुकेश सिंह चौहान.
भू माफिया के हवाले कर दी गयीं फाइलें

एलडीए की वेबसाइट और कंप्यूटर सेल के इंचार्ज की आईडी और पासवर्ड से आवंटन के रेकॉर्ड में फर्जीवाड़ा हो गया. कई आवंटन से जुड़े रिकॉर्ड बदल कर किसी दूसरे के नाम आवंटित दिखा दिए गए. इस घटना से शहर के हजारों आवंटियों में दहशत है कि कहीं उनके आवंटन का रेकॉर्ड भी न बदल दिया गया हो. कंप्यूटर रेकॉर्ड में छेड़छाड़ हो रही है. भू माफिया, दलाल और ठेकेदारों के हवाले गोपनीय फाइलें कर दी गई हैं.

एलडीए की कारगुजारियों पर रोक लगाएं

एलडीए के अधिकारी नाक के नीचे इतने बड़े घपले घोटाले कर रहे हैं तो बाकी विकास प्राधिकरणों में किस स्तर पर भ्रष्टाचार होगा. आम आदमी का किस तरह से उत्पीड़न हो रहा होगा, यह समझा जा सकता है. कांग्रेस ने मांग की है कि आवास विभाग के तहत आने वाले एलडीए की कारगुजारियों और उसमें जनता के उत्पीड़न और शोषण पर लगाम लगाई जाय.

लखनऊ : एलडीए में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है और दूसरी तरफ एलडीए भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. एलडीए से आम आवंटियों की 20 हजार फाइलें गायब हैं. यह फाइलें उन आवंटियों की हैं जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से आशियाना खरीदा था. चिंताजनक बात यह है कि अफसरों को यह भी नहीं पता कि किस योजना में कितनी फाइलें गायब हैं. जिस कंपनी को फाइलें स्कैन करने के नाम पर भेजी गई थीं उसने दावा कर दिया है कि एलडीए ने यह फाइलें उसे कभी दी ही नहीं.

मुकेश सिंह चौहान.
मुकेश सिंह चौहान.
भू माफिया के हवाले कर दी गयीं फाइलें

एलडीए की वेबसाइट और कंप्यूटर सेल के इंचार्ज की आईडी और पासवर्ड से आवंटन के रेकॉर्ड में फर्जीवाड़ा हो गया. कई आवंटन से जुड़े रिकॉर्ड बदल कर किसी दूसरे के नाम आवंटित दिखा दिए गए. इस घटना से शहर के हजारों आवंटियों में दहशत है कि कहीं उनके आवंटन का रेकॉर्ड भी न बदल दिया गया हो. कंप्यूटर रेकॉर्ड में छेड़छाड़ हो रही है. भू माफिया, दलाल और ठेकेदारों के हवाले गोपनीय फाइलें कर दी गई हैं.

एलडीए की कारगुजारियों पर रोक लगाएं

एलडीए के अधिकारी नाक के नीचे इतने बड़े घपले घोटाले कर रहे हैं तो बाकी विकास प्राधिकरणों में किस स्तर पर भ्रष्टाचार होगा. आम आदमी का किस तरह से उत्पीड़न हो रहा होगा, यह समझा जा सकता है. कांग्रेस ने मांग की है कि आवास विभाग के तहत आने वाले एलडीए की कारगुजारियों और उसमें जनता के उत्पीड़न और शोषण पर लगाम लगाई जाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.